न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Odisha Train Accident: ओडिशा में शुक्रवार (2 जून 2023) शाम हुए भीषण ट्रिपल ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस ट्रेन दुर्घटना में दो यात्री ट्रेनें, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (Bengaluru-Howrah Superfast Express and Shalimar-Chennai Central Coromandel Express) और एक मालगाड़ी शामिल थी।
सामने आ रहे ताज़ातरीन आंकड़ों के मुताबिक भारतीय रेलवे (Indian Railways) के इतिहास की ये अब तक की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना है। खब़र लिखे जाने तक मरने वालों की तादाद 233 हो गयी जबकि 900 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। इस भयानक हादसे के बाद कम से कम 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, साथ ही सात को डायवर्ट किया गया है। एक ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।
Odisha Train Accident की वज़ह से रद्द हुई ये ट्रेनें
12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस; 12863 हावड़ा-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस; 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल; 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस; 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस; 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल; 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस, 12509 SMVT बेंगलुरु-गुवाहाटी बैंगलोर इन सभी ट्रेनों के परिचालन को कल (2 जून 2023) ही रोक दिया गया था।
भुवनेश्वर से 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस; हावड़ा से 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस; 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस पुरी से; हावड़ा से 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस; 12822 पुरी से शालीमार धौली एक्सप्रेस; शालीमार से 12821 शालीमारपुरी धौली एक्सप्रेस; 12892 पुरी से पुरी-बंगीरिपोसी; 12891 बांगिरिपोसी से पुरी एक्सप्रेस; 02838 पुरी-संतरागाछी स्पेशल पुरी से; 12842 चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस जो कि चेन्नई से आज (3 जून 2023) को अपना सफर शुरू करने वाली थी, को भी रद्द कर दिया गया है।
Odisha Train Accident की वज़ह से डायवर्ट हुई ये ट्रेनें
रेलवे मंत्रालय के मुताबिक इन ट्रेनों को टाटानगर (Tatanagar) के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा, इन शामिल है; 22807 संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस; 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस; 18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस; 22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस। ये सभी ट्रेनें फिलहाल के लिये वाया टाटानगर होकर जायेगी।
नई दिल्ली से 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ने 1 जून को अपना सफर शुरू किया और अब ये टाटा-केंदुझारगढ़ होकर चलेगी।
ऋषिकेश से 18478 ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ने 1 जून को अपनी यात्रा शुरू की और अब ये टाटा-केंदुझारगढ़ होकर चलेगी।
12815 पुरी-आनंद विहार (नई दिल्ली) नंदनकानन एक्सप्रेस आज (3 जून 2023) पुरी से जाखपुरा-जरोली होकर चलेगी।
08415 जलेश्वर-पुरी स्पेशल ट्रेन आज जलेश्वर के बजाय भद्रक से चलेगी।
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने हाल ही में ऐलान किया कि मरने वाले लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रूपये मुआवज़ा, गंभीर तौर पर घायल हुए लोगों के लिए 2 लाख रूपये और 50,000 उन लोगों को मुआवज़ा दिया जायेगा जिन्हें मामूली चोटें आयी है। अभी तक सामने आ रही ताजातरीन जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हुई है। साथ ही लगभग 650 घायल मुसाफ़िरों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो (Bhadrak and Soro) के दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के अस्पतालों में ले जाया गया है।