Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का तीसरा शूटर चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल (Special Cell) ने आज (4 जून 2022) तीसरे शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की हत्या में शामिल था। पकड़े गये अपराधी को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ (Lawrence Bishnoi-Goldie Brar) गिरोह गठबंधन के बीच अहम कड़ी माना जा रहा है। ये शूटर लंबे समय से मोस्ट वांटेड गैंगस्टर रहा है।

शूटर की शिनाख़्त अंकित के तौर पर की गयी है। शूटर अंकित (Shooter Ankit) पहले भी राजस्थान (Rajasthan) में हत्या की कोशिश में दो बार शामिल पाया गया था, जबकि अन्य आरोपी की पहचान सचिन चौधरी उर्फ ​​सचिन भिवानी (Sachin Chaudhary aka Sachin Bhiwani) के रूप में हुई थी, जो कि चार शूटरों को पनाह देने के लिये जिम्मेदार था। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि, “दोनों को रविवार (4 जून 2022) देर रात करीब 11 बजे कश्मीरी गेट बस स्टैंड (Kashmere Gate Bus Stand) के पास महात्मा गांधी मार्ग (Mahatma Gandhi Marg) के पास से पकड़ा गया।”

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की सारी गतिविधियों को संभालने वाला शख़्स सचिन भिवानी ही था। वो राजस्थान के चुरू जिले (Churu District) में एक जघन्य मामले में भी वांछित अपराधी था। दोनों की गिरफ्तारी के समय स्पेशल सेल ने उनके कब्जे से पंजाब पुलिस (Punjab Police) की तीन वर्दी, 9 एमएम बोर की एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और 30 एमएम बोर की एक पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये।

इससे पहले भी स्पेशल सेल ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से दो शूटर और एक उन्हें राह दिखाने वाला था। तीनों ही मूसेवाला की हत्या में शामिल थे। हरियाणा के सोनीपत (Haryana’s Sonipat) निवासी प्रियव्रत उर्फ फौजी (26) और कशिश उर्फ कुलदीप (24) को 19 जून को गुजरात के कच्छ जिले (Kutch district of Gujarat) से गिरफ्तार किया गया था।

विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) एच.एस. धालीवाल ने तीनों के गिरफ्तारी के बाद कहा था कि आरोपी प्रियव्रत गैंगस्टरों के मॉड्यूल का मुखिया था, साथ ही वो शूटरों की टीम की अगुवाई कर रहा था। मूसेवाला की हत्या के दौरान ये सभी कनाडा (Canada) में बैठे गोल्डी बराड़ के सीधे संपर्क में थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More