न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज (Thiruvananthapuram Medical College) की सात महिला छात्रों ने प्रिंसिपल से संपर्क कर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के अंदर लंबी आस्तीन वाले स्क्रब जैकेट और सर्जिकल हुड (Scrub Jacket And Surgical Hood) पहनने की मंजूरी मांगी है। मामले पर मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा कि वो इस मुद्दे पर चर्चा के लिये सर्जनों और संक्रमण नियंत्रण टीम की एक कमेटी गठित करेंगी। प्रिंसिपल ने कहा, ये टीम तय करेगी कि ये मुमकिन है या नहीं।
बताए गयी वज़हों के मुताबिक, महिला छात्रों की धार्मिक आस्था (Religious Belief) के तहत उन्हें हर वक्त अपना सिर ढंकना पड़ता है और ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के अंदर हिजाब (Hijab) पहनना मुमकिन नहीं है। इसलिये उन्होंने वैकल्पिक विकल्पों पर विचार किया। बता दे कि प्रिंसिपल को 26 जून को ये अनुरोध हासिल हुआ।
प्रिंसिपल के मुताबिक, उन्होंने छात्रों को समझाया कि ये कितना मुश्किल हो सकता है क्योंकि हर बार जब वो ओटी में घुसती हैं तो उन्हें कोहनी तक अपने हाथों को रगड़ना और कीटाणुरहित करना होता है और फिर गाउन पहनना होता है। इसलिये लंबी आस्तीन पहनने में समस्या हो सकती है।
मामले को लेकर प्रिंसिपल ने कहा कि वो इस मामले को देखने के लिये सर्जनों और संक्रमण नियंत्रण टीम (Infection Control Team) की एक बैठक बुलायेगी। इस बैठक के बाद ही इस मुद्दे को लेकर किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुँचा जा सकेगा।