टेक डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): फेसबुक लगातार इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन WhatsApp में यूजर्स की सहूलियत देखते हुए कई अहम बदलाव और नये अपडेट्स कर रहा है। हाल ही में WhatsApp में एक और नये अपडेट का ऐलान किया गया है। जिसके मदद से यूजर्स अपनी WhatsApp चैट और मीडिया फाइल्स को बेहद आसानी से सहेज सकेगें। कंपनी की ओर से इसे स्टोर मैनेजमेंट टूल (storage management tool) नाम दिया गया है। कंपनी ने इस फीचर को बनाने में काफी बारीकी से काम किया है। फिलहाल इस सुविधा को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस सप्ताह के आखिर तक वर्ल्ड वाइड रोलआउट (Worldwide rollout) कर दिया जायेगा।
रिडिजाइन के बाद कंपनी ने दावा किया है कि, इसकी मदद से यूजर ज्यादा स्टोरेज खपाने वाले कंटेंट को आसानी से पहचान सकेगें। कंटेंट रिव्यू करने के बाद यूजर इसे मनमाफ़िक तरीके से बड़ी तादाद में डिलीट भी कर पायेगें। साथ ही इसके तहत इजी क्लीनअप का ऑप्शन भी यूजर को मुहैया करवाया जायेगा। बड़ी साइज की मल्टीमीडिया फाइल्स जिन्हें यूजर ने कई बार इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप की मदद से फॉरवर्ड किया है, उसके बारे में भी यूजर जानकारी हासिल कर पायेगें। स्टोर मैनेजमेंट टूल फाइल्स साइज़ को लेकर यूनिफॉर्मिटी (Uniformity regarding multimedia files size) भी दिखायेगा। साधारण शब्दों में कहे तो कम साइज मल्टीमीडिया फाइल्स और बड़े साइज वाली फाइल्स को क्लासीफाइड कर एक साइज में रखा जायेगा। जिसकी मदद से इन्हें खोजने में काफी आसानी होगी। अगर यूजर डिलीट का ऑप्शन चूज करता है तो उससे पहले ये टूल उसे प्रॉम्पट देकर प्री-व्यू का विकल्प भी देगा।
Whatsapp में हुए इस नये अपडेट के बाद अगर यूजर्स किसी भी मल्टीमीडिया फाइल को एक साथ या फिर कई फाइल्स को एक साथ डिलीट करता है तो उसे प्रीव्यू ऑप्शन दिया जायेगा। जब इसे सुविधा को वर्ल्ड वाइड रोलआउट कर दिया जायेगा तो यूजर्स को Whatsapp Setting Option में जाकर स्टोरेज और डाटा के ऑप्शन में Manage Storage के विकल्प को एक्सेस करना पड़ेगा। जिसके बाद यूजर स्टोर मैनेजमेंट टूल की तमाम सुविधा का लाभ ले पायेगा। इसकी मदद से फोन मेमोरी पर ज़्यादा स्टोरेज लोड नहीं पड़ेगा। साथ ही यूजर Whatsapp से जुड़े स्टोरेज रिव्यू भी आसानी से कर पायेगें।