न्यूज़ डेस्क (नृत्यगोपाल शर्मा): पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के दीघा कस्बे में पकड़ी गयी 800 किलो की एक मछली (Fish) आज सोशल मीडिया (social media) पर छाई हुई है। चिलशंकर प्रजाति की ये मच्छली मोहाना मछली बाजार में इसकी कुल कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा में आंकी गयी। खुदरा बाज़ार में मछली 2100 किलो के भाव से बेची गयी। स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्होनें आज तक ऐसी मछली पहले कभी नहीं देखी। मछली के आकार देखने में किसी यूएफओ की तरह दिखता है। जानकारों के मुताबिक इस प्रजाति की मच्छली दुर्लभ ही इस इलाके में देखने को मिलती है।
जब इस भारी-भरकम मछली को मोहाना मछली बाजार में लाया गया तो, इसे देखने वालों का तांता लग गया। भारी वजन के कारण मछली ठीक से हिलढ़ुल भी नहीं पा रही थी। इसके तेल और हड्डियों से दवाई बनायी जाती है। मछुआरे में इसे 27 जुलाई को पकड़ा था। जिस तरह से मछुआरे को इसकी कीमत का भुगतान हुआ, मानो कि उसकी लॉटरी लग गयी है।