OTT based Porn App: एक्ट्रैस शिल्पा शेट्टी के कारोबारी पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने पोर्नग्राफी बनाने और ऐसी ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐप पर रिलीज करने के मामले में मास्टरमाइंडड के तौर पर नामजद किया। इस पूरे प्रकरण का ताना बाना कुंद्रा की गिरफ्तारी के इर्द-गिर्द मंडरा रहा है। मुंबई पुलिस पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) से दो अलग-अलग पहलुओं की जांच कर रही है। पहला पोर्नग्राफिक कॉन्टेंट का प्रोडक्शन और ऐप के जरिये इसकी रिलीजिंग, ब्रॉडकास्टिंग और पब्लिशिंग।
भारत में पोर्नोग्राफी अवैध है, लेकिन कायदे कानून देश में उभरते ऐप बेस्ड इरोटिक इंडस्ट्री को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहे है। ऐसे कई ऐप हैं जो न्यूड सीन दिखाते हुए फ़िल्में और टीवी शो बनाते हैं, जिसमें हल्का फुल्का एक्सपोज दिखाने के साथ साथ सॉफ्ट पोर्न से लेकर पूरी फ्रंटल न्यूडिटी (Frontal Nudity) तक शामिल हैं।
ऐसे शोज़ के दर्शक टियर -1 सिटी से आते है लेकिन मुख्य रूप से टियर-2 और टियर-3 शहरों के लोग भी इसके दर्शकों में शुमार है। कोविड-19 महामारी के दौरान इन ऐप्स के दर्शकों की तादाद में भारी उछाल देखा गया क्योंकि लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में भीतर कैद अपने स्मार्टफोन से चिपके हुए थे।
ऐसे प्रोड्यूस किये जाते है Porn Shows
पुलिस के मुताबिक ऐसे शो या फिल्मों की शूटिंग मुंबई के बाहरी इलाके में किराये के बंगलों में की जाती है। प्रीमियम कॉन्टेंट के मुकाबले हल्की क्वालिटी वाले प्रोडक्शन के बुनियादी ढांचे के साथ इन्हें शूट किया जाता था। प्रोडक्शन टीम करीब आधा दर्जन लोगों की छोटी टीम होती है, जो निर्देशक, कैमरामैन, स्क्रिप्ट लेखक और यहां तक कि वेब ऐप डेवलपर्स के जुड़ने के बाद बड़ी हो जाती है। इनमें काम करने वाले एक्टर और ऐक्ट्रैसेस गुमनाम चेहरे होते है, यहां तक कि इनमें टीवी जगत के कुछ नामी गिरामी चेहरे भी शामिल होते है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक इनमें से कुछ ऐक्ट्रैसेस को शुरू में वेब सीरीज़ में भूमिकायें दिए जाने के लालच दिया जाता था। बाद में उन्हें सेमी पोर्न या फुल पोर्न शूटिंग में ढ़केल दिया जाता है।
इस तरह होती है Porn Films मोनिटाइज और पब्लिश
पोस्ट प्रोडक्शन के बाद फिल्मों मोबाइल ऐप के जरिये पब्लिश किया जाता है, जो किसी दूसरे मेनस्ट्रीम ओटीटी प्लेटफॉर्म (Mainstream OTT Platform) की तरह ही मेम्बरशिप सब्सक्रिप्शन पर वीडियो देखने की सुविधा देते है। इनमें से कुछ ऐप अपने कॉन्टेंट को ब्राडकास्ट करने के लिए भारत के बाहर सर्वर का इस्तेमाल करते हैं। बस यहीं से राज कुंद्रा सवालों के घेरे में आ गये।
कुंद्रा कथित तौर पर यूके बेस्ड प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हुए है, जिसे केनरिन प्रोडक्शन हाउस कहा जाता है। केनरिन प्रोडक्शन हाउस ऐसी फिल्मों और शो को हॉटशॉट्स ऐप पर पब्लिश करता है।
देश में कुछ दूसरे ऐसे ही मोबाइल ऐप्स है जो कि सॉफ्ट पोर्न और हार्ड कोर पोर्न पब्लिश कर रहे हैं, जैसे उल्लू, कूकू, फ्लिज़ मूवीज़ और गुपचुप। एकता कपूर के मालिकाना हक़ वाले ऑल्ट बालाजी प्लेटफॉर्म पर भी कभी-कभी कुछ शो में इसी तरह के सेमी पोर्न कॉन्टेंट को दिखाने के आरोप लगते रहे है।