टेक डेस्क (उर्मिला जिनवाल): आज के दौर में यू-ट्यूब (You Tube) की पहुंच लाखों करोड़ों लोगों तक है। खासतौर से बच्चों तक। इन दिनों बच्चे यू-ट्यूब का काफ़ी ज्यादा ही यूज कर रहे हैं। वैसे देखा जाये तो यू-ट्यूब का ज्यादातर इस्तेमाल लॉकडाउन के दौरान हुआ। इसका सबसे ज्यादा फायदा बच्चों ने ही उठाया।
यू-ट्यूब में कई ऐसे विजुअल कॉन्टेंट (Visual content) है, जो लोगों को शिक्षित, जागरूक करने के साथ उनका मनोरंजन भी करते है। लेकिन कहीं न कहीं पेरेंट्स को ये चिंता सताती है कि उनके बच्चे सोशल मीडिया की वजह से किसी गलत दिशा में न चलते जाये। इसीलिए उनकी (पेरेंट्स) इस चिंता को दूर करने के लिए यू-ट्यूब एक खास फीचर लाया है। जिससे कि यू- ट्यूब उनके बच्चों पर नियंत्रण बनाए रखेगा कि उनके बच्चे कब और किस समय क्या देख रहे है।
आपको बता दे कि यू-ट्यूब ने इस नये फीचर का ऐलान भी कर दिया है। यू-ट्यूब में इस नये फीचर की मदद से पेरेंट्स अपने बच्चों को कंट्रोल कर पायेगें कि उनके बच्चे इस प्लेटफॉर्म पर क्या देखें और क्या नहीं। ख़ास बात तो ये है कि इस फीचर के माध्यम से पेरेंट्स अपने बच्चों को ऐज रिस्ट्रिक्शन (उम्र प्रतिबंधित) वाले वीडियो को देखने से रोक सकेंगे।
फिलहाल ये नया फीचर अभी यू-ट्यूब किड्स ऐप पर उपलब्ध नहीं होगा। शुरूआती दौर में इसको बीटा टेस्टर (Beta tester) के लिए ही जारी किया जाएगा। फिर बाद मे सभी के लिए इस फीचर को जारी कर दिया जाएगा। यू ट्यूब में इस नए फीचर की अलग-अलग तरह की सेटिंग्स को जारी किया जाएगा। ये सेटिंग्स तीन तरह की है 1. एक्सप्लोर 2.एक्सप्लोर मोर और 3.मोस्ट ऑफ यूट्यूब शामिल होंगे।
- एक्सप्लोर सेटिंग सिर्फ बच्चों के लिए होंगी। जो यू-ट्यूब किड्स पर ही लागू होगी। इस फीचर को इनेबल करने से बच्चे सिर्फ 9+ ऐज वाले वीडियो को देख सकेंगे। वैसे इस सेटिंग में व्लॉग्स, ट्यूटोरियल, गेमिंग वीडियो, म्यूजिक क्लिप, न्यूज जैसे विजुअल्स कॉन्टेंट शामिल होंगे।
- एक्सप्लोर मोर सेटिंग इनेबल करने से एक्सप्लोर सेटिंग वाले वीडियो को आप देख सकेंगे। इस सेटिंग में लाइव स्ट्रीम भी कर सकते है और ये सेटिंग सिर्फ 13+ उम्र से ऊपर वाले बच्चों के लिए ही है।
- मोस्ट ऑफ यू-ट्यूब सेटिंग को एनेबल करने से प्लेटफॉर्म पर मौजूद लगभग सभी विडियो को देख सकेंगे। दरअसल इस सेटिंग में ऐज रिस्ट्रिक्शन वाले वीडियो को नहीं देख सकेंगे। ये सेटिंग सिर्फ टीनएजर्स के लिए ही उपलब्ध होंगी। जो सेंसिटिव वीडियो भी देख पाएंगें।
इस फीचर को इनेबल करने से आप अपने बच्चों पर नियंत्रण रख पायेंगे कि वो क्या देखे और क्या नहीं।