न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): आज से देशभर में इस नए ट्रैफिक (Traffic) नियम के चलते विभिन्न राज्यों की ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) और कलर कोडेड स्टिकर ना होने पर चालान करने की शुरूआत कर दी है। अगर वाहनों चालकों ने इन नियमों का उल्लंघन किया तो उन पर 5500 रुपये का किया जा सकता है। राजधानी दिल्ली की सड़कों पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट और कलर स्टीकर की जांच के लिए 9 टीमों की तैनाती की है। हर टीम की अगुवाई सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी कर रहे है।
इससे पहले बीते 15 अक्टूबर को सभी परिवहन आयुक्तों को एक फरमान जारी किया गया था। जिसके तहत हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना होने पर फिटनेस सर्टिफिकेट (Fitness certificate) जारी करने पर रोक लगा दी गयी थी। इस नियम का ज्यादातर असर वाणिज़्यिक वाहनों मालिकों पर पड़ा था। फिलहाल परिवहन विभाग ने पुराने वाहनों पर HSRP लगाने के आदेशों को वापस ले लिया है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होलोग्राम स्टीकर है। जिस पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर अंकित होते है। नंबर अंकित करने के लिए प्रेशर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है।
HSRP को वाहनों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस पर 7 अंकों का यूनिक लेजर कोड (Unique laser code) दर्ज होता है। जो हर नंबर प्लेट पर भिन्न होता है। इसकी मदद से वाहन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। इस नंबर प्लेट को पिन से जोड़ा गया है। जो वाहन से लॉक होने के बाद दोनों तरफा से कहीं भी नहीं खुलता है। भारी वाहनों के लिए इसकी कीमत 600-1100 रुपये निर्धारित की गयी है। चालान के प्रावधान लागू होने के कारण कई लोग इसे जल्द से जल्द घर बैठे हासिल करना चाहते है। जिसके लिए चार पहिया वाहन के लिए 250 रुपये और दुपहिया वाहन के लिए 125 का होम डिलीवरी चार्ज रखा गया है।
ऑनलाइन High security number plate हासिल करने का तरीका
- bookmyhsrp.com गूगल कर वेबसाइट पर पहुँचे
- वेबसाइट पर HSRP और कलर कोड स्टीकर के विकल्प में से किसी एक का चयन करे
- प्राइवेट (कर्मिशियल और नॉन कर्मिशियल) और पब्लिक वाहन में से किसी श्रेणी का चन करे
- इसके बाद वाहन की फ्यूल कैटेगरी (पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक व्हीकल) का चयन करे
- इसके बाद आपको वाहन की श्रेणी विकल्प मिलेगा। जिसमें आपको – स्कूटर, बाइक, गाड़ी, ऑटो, भारी वाहन में से किसी एक को चुनना होगा।
- अगले स्टेप में वाहन और उसकी निर्माता कंपनी (Vehicle manufacturer) से जुड़ी सारी जानकारियां इन्सर्ट करे।
- जिसके बाद आपकी HSRP और कलर कोड स्टीकर की बुकिंग से जुड़ा एसएमएस मिलेगा।
- वाहन मालिक/कंपनी चाहे तो होम डिलीवरी के विकल्प का भी चयन कर सकते है।
- आगे एसएमएस के माध्यम से इससे जुड़ा आपको अपडेट मिलता रहेगा।