इस राज्य ने तीन रूपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया Petrol, साथ ही अपने कर्मचारियों को दी एक साल की मैटरनिटी लीव

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): जनता को बड़ी राहत देते हुए तमिलनाडु में पेट्रोल के दामों (Petrol Prices) में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी है। ये ऐलान राज्य के वित्तमंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान किया। ये फैसला मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्देश पर लिया गया।

इस साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सत्ता में आने के बाद डीएमके सरकार का ये पहला बजट सत्र है। वित्त मंत्री त्यागराजन ने विधानसभा में राज्य के वित्त पर एक ‘श्वेत पत्र’ रिपोर्ट प्रकाशित की। राज्य के वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल की कीमत कम करने से तमिलनाडु सरकार को 1,160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। गौरतलब है कि ये तमिलनाडु विधानसभा का पहला पेपरलेस बजट सत्र (Paperless Budget Session) भी है।

बजट सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए कोष बढ़कर 4807.56 करोड़ रुपये कर दिया गया। इसके साथ ही राज्य में स्कूली शिक्षा के लिए 32,599 करोड़ रुपये आबंटित किये गये। इसी क्रम में आदि द्रविड़ों और आदिवासियों की शिक्षा और विकास के लिए कुल 81,884.70 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान (Financial Provision) सुनिश्चित किये गये।

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए एमजीआर लंच योजना के तहत 1725 करोड़ रुपये के बजटीय प्रावधान सुनिश्चित किये गये। इसी वित्त वर्ष के दौरान राज्य का राजस्व घाटा (Revenue Loss) 58,692.68 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया। राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिये मैटरनिटी लीव (Maternity Leave) को बढ़ाकर एक साल कर दिया गया है।

तमिलनाडु सरकार द्वारा सिंचाई के लिए 6607.17 करोड़ रुपये आबंटित किये गये। खेलों को प्रोत्साहन (Promotion Of Sports) देने के लिये राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ रुपये की लागत से खेल मैदान बनाये जायेगें। तमिलनाडु ने खेल और युवा विकास के लिए 225.62 करोड़ रुपये आबंटित किये। तमिलनाडु सरकार ने रानीपेट, थेनी और तिरुनेलवेली जिलों में औद्योगिक पार्क बनाने का भी फैसला लिया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More