New Delhi (Political Desk): जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyoyiraditya Scindia) ने भाजपा का दामन थामा तो, सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। सियासी गलियारे में चर्चा काफी गर्म थी कि, अब सचिन पायलट भी भाजपा की ओर रुख कर सकते हैं। फिलहाल सचिन पायलट का एक ट्वीट (tweet) कांग्रेस (Congress) के लिए राहत की खबर लेकर आया है। पायलट की इस ट्विट से राजनीतिक कानाफूसी को विराम मिलेगा।
सचिन पायलट ट्वीट कर लेते हैं कि- जिस तरीके से ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से विदाई हुई है, वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी चाहती तो अंदर ही अंदर सारे मसले आपसी समझ के सुलझा लिए जाते हैं। सचिन पायलट के इस ट्वीट से दो बातें पूरी तरह साफ हो जाती है। पहली तो ये कि वो फिलहाल कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले। दूसरी ये कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने से वे काफी आहत है। कहीं ना कहीं वह इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार मानते हैं। इसलिए उन्होंने ट्वीट कर अपना रूख़ साफ किया। और साथ ही कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा उनके मुताबिक मौजूदा हालात कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी की संवाद हीनता से पैदा हुए हैं। अगर आलाकमान ने संजीदगी से इस मुद्दे को लिया होता तो ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में ही होते हैं।