न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): एक बार फिर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को चार दिनों के भीतर जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी उत्तर प्रदेश पुलिस के नियंत्रण कक्ष के व्हाट्सऐप नंबर पर भेजी गयी। धमकी देने वाले ने यूपी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कहा कि- चार दिनों के भीतर जो करना है, कर लो। व्हाट्सऐप पर धमकी का मैसेज मिलते ही राजधानी लखनऊ के गोल्फ सिटी पुलिस स्टेशन में तैनात 112 हेल्पलाइन कमांडर अर्जुन कुमार ने मामला दर्ज कर लिया गया। इसके साथ ही ATS समेत पूरे महकमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यूपी पुलिस की साइबर टीम (UP police’s cyber team) व्हाट्सऐप नंबर को इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर डालकर धमकी देने वाले की लोकेशन को ट्रैस करने में लगी हुई है। इसके साथ ही कई और पुलिस टीमें खुफ़िया तंत्र की सूचना के आधार पर संदिग्ध जगहों पर दबिश देकर छापेमारी कर रही है।
पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक धमकी 6 दिन पहले देर शाम 29 अप्रैल को उत्तर प्रदेश पुलिस के इमर्जेंसी सर्विस डायल नंबर 112 पर दी गयी। मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले कथित संदिग्ध अभियुक्त ने मैसेज में लिखा कि, मैसेज भेजे जाने के 5 वें दिन वो सीएम यूपी को मार देगा। इसके साथ ही प्रदेश के पूरे पुलिस महकमें (Police department) को खुली चुनौती देते हुए उसने लिखा कि अगले चार दिनों में जो इंतज़ाम कर सकते हो, कर लो।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई दफ़ा सीएम आदित्यनाथ को जान से मारने के धमकियां मिलती रही है। साल 2020 के दौरान मुख्यमंत्री को बम धमाके में मारने की धमकी मिली थी। जिससे 112 पुलिस सर्विस नंबर के व्हाट्सऐप पर भेजा गया था। मुख्यमंत्री ने उस दौरान धमकी प्रकरण के पीछे समुदाय विशेष का हाथ होने की आंशका ज़ाहिर की थी। फिलहाल डीजीपी के फरमानों पर मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे को और मजबूत कर दिया गया है। सीएम आदित्यनाथ के नज़दीक सबसे पहला सुरक्षा घेरा एनएसजी का होता है। उसके बाद कई स्तर का सुरक्षा घेरा बनाया जाता है।