Etawah: जबरन वसूली करने के आरोप में 3 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

क्राइम डेस्क (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) जिले में थाना कोतवाली के अंतर्गत आज स्थानीय पुलिस ने अस्पताल संचालक से एक लाख रुपये की रंगदारी वसूलने वाले तथाकथित पत्रकारो को गिरफ्तार कर लिया।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को 12 मार्च को अस्पताल के संचालक से तथाकथित पत्रकारों द्वारा एक लाख रुपये रंगदारी वसूलने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित थाने को अवगत कराया गया। SSP तोमर ने बताया कि 19 मार्च को शिकायत करता ने थाना कोतवाली में मामले से सम्बंधित एक रिपोर्ट दर्ज करवाई।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 03 मार्च को तथाकथित पत्रकार चंचल दुबे, कु्ल्दीप दुबे एवं प्रवीण दुबे निर्माणाधीन अस्पताल आए एवं अस्पताल संचालक से अस्पताल का रजिस्शट्रेशन न होने की खबर चलाने की धमकी देकर 30,000 रुपये रंगदारी की माँग करने लगे।अस्पताल संचालक द्वारा विरोध किये जाने पर तथाकथित पत्रकारो ने इटावा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल का रजिस्शट्रेशन न होने के सम्बन्ध में जानकारी देने की धमकी भी दी।

पुलिस ने बताया कि 9 मार्च को तथाकथित पत्रकार चंचल दुबे ने अस्पताल संचालक को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहकर अस्पताल का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए एक लाख रुपये की भी ठगी की गई।

फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 115/2021, 383/392/504/506 के तहत मामला दर्जा करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More