न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने नौकरी के लिये जमीन कथित घोटाले में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर सीबीआई के छापे (CBI Raids) को लेकर आज (24 अगस्त 2022) भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “दिल्ली में बैठे लोग बिहार को नहीं समझ पाये हैं, हम आसानी से डरने वाले लोग नहीं हैं” .
बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा: “जब भाजपा राज्य में डरती है या हारती है तो वो अपने तीन ‘जमाई’ ईडी (ED) आईटी और सीबीआई (IT and CBI) को आगे कर देती है … जब मैं विदेश जाता हूं तो भाजपा (BJP) मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी करती है। और जब नीरव मोदी (Nirav Modi) जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं तो वो कुछ नहीं करते।”
तेजस्वी यादव का ये बयान ऐसा वक़्त में सामने आ रहा है जब सीबीआई ने कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले के सिलसिले में गुरूग्राम (Gurugram) में एक निर्माणाधीन मॉल समेत 25 ठिकानों पर आज छापेमारी की। मामले पर तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि- “हम क्रिकेटर हैं और इस जोड़ी (राजद और जदयू) की कभी न खत्म होने वाली साझेदारी होने वाली है। ये सबसे लंबी पारी होने जा रही है, ये साझेदारी बिहार और देश के विकास के लिये काम करेगी। हमारे सिवा इस बार कोई भी रन नहीं बना पा रहा है”
बता दे कि तेजस्वी यादव का ये बयान भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद (BJP MLA Tarkishore Prasad) के बयान के जवाब में आया है, जिसमें उन्होनें कहा था कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ऐसे बल्लेबाज की तरह थे, जो दूसरों को रन आउट कराने के लिये अपनी क्रीज पर बने रहते है। व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के चलते उन्होनें साल 2013 में और फिर ठीक नौ साल बाद बीजेपी का साथ छोड़ा। वो सीएम बने रहते हैं हालांकि उनके डिप्टी बदलते रहते हैं। राजद को याद रखना चाहिए कि उनके अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उनकी तुलना एक ऐसे सांप से की थी, जो कि केंचुल बदल देता है”
बता दे कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार दो दिवसीय विशेष विधानसभा सत्र के पहले दिन आज शक्ति परीक्षण का सामना कर रही है। 243 सदस्यीय विधानसभा में 165 विधायकों के समर्थन से विश्वास मत महज औपचारिकता बनकर रह गया है।
जाति जनगणना, जनसंख्या नियंत्रण और रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ भर्ती योजना (Agneepath Recruitment Scheme) को लेकर जद (यू) और भाजपा के बीच हफ्तों तक चले तनाव के बाद और 71 वर्षीय नीतीश कुमार के पूर्व विश्वासपात्र आरसीपी सिंह (RCP Singh) को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में जारी रखने पर विवाद के बाद 9 अगस्त को क्षेत्रीय दल ने भाजपा से अपना गठबंधन तोड़ लिया।
जद (यू) राजद, कांग्रेस, वाम दलों और अन्य क्षेत्रीय दलों के महागठबंधन में शामिल हो गया, जिसमें राजद नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने।