Budgam Encounter: बडगाम में जैश के तीन आंतकी ढ़ेर, जम्मू में हुई ड्रोन की बरामदगी

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): जम्मू-कश्मीर के बडगाम के ज़ोलवा क्रालपोरा चदूरा इलाके में हुई मुठभेड़ (Budgam Encounter) में सुरक्षा बलों ने तीन आंतकियों को ढ़ेर कर दिया। मारे गये तीनों आतंकियों जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े हुए बताये जा रहे है। इनके पास से तीन एके 56 राइफलें भी बरामद हुई हैं।

मारे गये तीन आतंकवादियों में से एक की पहचान श्रीनगर निवासी वसीम के तौर पर हुई है। सामने ये भी आया है कि सीमा पार आंतकी लॉन्च पैड्स (Terrorist Launch Pads) में बैठे अपने आकाओं के सम्पर्क में वसीम लगातार बना हुआ था। खुफ़िया एजेंसियों ने दोनों की बातचीत को ट्रैक किया, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंज़ाम दिया गया।

बताया जा रहा है कि इस बड़ी कार्रवाई को सुरक्षा बल और जम्मू कश्मीर से ज़्वॉइंट टीम ने अंज़ाम दिया। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने जम्मू के गुजराल गांव से एक ड्रोन बरामद किया है। जिसकी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि इसे सीमा पार से ऑपरेट किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस विशेषज्ञों की मदद से इसकी फ्लाइट पाथ (Flight Path) को तलाशने में लगी हुई है। जिसकी मदद से ये साफ पायेगा कि इसे पुख़्ता तौर पर कहां से उड़ाया गया था।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More