न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की बुधवार (8 दिसंबर 2021) दोपहर करीब अपर कुन्नूर इलाके के पास हवाई हादसे के दौरान मौत हो गयी। इस दौरान भारतीय वायुसेना के एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर में 11 अन्य शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। सीडीएस जनरल बिपिन रावत डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन (Defence Services Staff College Wellington) में कैडेट डायलॉग कार्यक्रम (Cadet Dialogue Program) में भाग लेने के लिये जा रहे थे।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत ने जीवन भर एक-दूसरे का हाथ थामे रखा, उसी तरह उन्होंने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मौत को गले लगा लिया। पावर कपल ने 1985 में शादी की और उनके परिवार में दो बेटियां हैं।
तब से लेकर आखिरी दिन तक मधुलिका रावत अपने पति जनरल बिपिन रावत के साथ ढाल की तरह रहीं। वो अपने पति की ताकत का मजबूत स्तंभ बनकर उनके पीछे खड़ी रहीं और AWWA के अध्यक्ष के रूप में आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (Army Wives Welfare Association) के माध्यम से भी बड़ा योगदान दिया।
मधुलिका रावत वीर नारियों जैसे गैर सरकारी संगठनों से भी जुड़ी थीं, जो सैन्य कर्मियों की विधवाओं, विकलांग बच्चों और कैंसर रोगियों की मदद करती हैं। वो सैन्यकर्मियों की पत्नियों को उनकी वित्तीय स्वतंत्रता के लिये सिलाई, बुनाई, बैग बनाने, ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम और 'केक और चॉकलेट' बनाने में पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित करके उन्हें सशक्त बना रही थी।
जानें कौन है मधुलिका रावत
सामाजिक रूप से सक्रिय मधुलिका रावत दिवंगत राजनेता मृगेंद्र सिंह की बेटी हैं, जो मध्य प्रदेश के शहडोल की रहने वाली थीं। जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर रियासत के तत्कालीन शाही परिवार से थीं।
उनके पिता कुंवर मृगेंद्र सिंह शाडोल जिले के सोहागपुर रियासत के रियासतदार थे, जो 1967 और 1972 में कांग्रेस विधायक बने। जनरल बिपिन रावत के साले और मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन सिंह हैं और उनकी बेटी राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज है।
मधुलिका रावत ग्वालियर के प्रतिष्ठित सिंधिया कन्या विद्यालय की पूर्व छात्रा थीं। वो आखिरी बार साल 2012 में शाडोल के सोहागपुर रियासत गयी थीं। जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी की और दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की।
मधुलिका रावत का परिवार मौजूदा वक़्त में मध्य प्रदेश के शहडोल जिला मुख्यालय में पैतृक निवास 'राजाबाग' में रहता है। मधुलिका रावत ने 1985 में सीडीएस जनरल बिपिन रावत से शादी की, जब वो भारतीय सेना में एक कप्तान के तौर पर तैनात थे।
छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मधुलिका रावत परिवार की करीबी सहयोगी थीं और उनसे मिलने अक्सर भोपाल आती-जाती रहती थीं। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन के अहम पदाधिकारी के तौर पर मधुलिका रावत ने सैन्यकर्मियों की विधवाओं के लिये कई कल्याणकारी कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभायी।
आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) के अलावा वो कई तरह के सामाजिक कार्य करती रही, खासकर कैंसर रोगियों के लिये।