TMC विधायक ने कहा ‘एक बिहारी, सौ बीमारी’, भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी हुए हमलावर

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनोरंजन ब्यापारी (TMC MLA Manoranjan Byapari) ने बीते मंगलवार (15 मार्च 2022) को उस वक़्त विवाद खड़ा कर दिया, जब उन्होंने बिहार के लोगों को “बीमारी” कहा। उन्होनें आगे कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) को “बीमारी मुक्त” होना चाहिये, उनकी इसी बयान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। टीएमसी नेता ने जनसभा में बिहारी विरोधी बयान देकर विरोधियों को हावी होने का बड़ा मौका दे दिया है।

हाल ही में कोलकाता पुस्तक मेले में मनोरंजन ब्यापारी ने कहा, “अगर आपकी रगों में बंगाली खून दौड़ता है… अगर खुदीराम और नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) का खून आपकी रगों में दौड़ता है और अगर आप अपनी मातृभाषा और मातृभूमि से प्यार करते हैं तो आप जोर से चिल्लाना होगा – ‘एक बिहारी, सौ बिमारी’, बीमारी नहीं चाहते हैं। बंगाल को बीमारी मुक्त बनाये। जय बांग्ला, जय दीदी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)।”

वीडियो में उन्हें ये भी कहते हुए भी सुना जा सकता है, “बिहार में सब कुछ ठीक है तो स@#$%%ला वापस जाओ।”

भाजपा के सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता ने ब्यापारी को उनकी टिप्पणियों और नारों के लिये जमकर लताड़ा। अधिकारी ने लिखा, “पहले उनकी नेता ममता बनर्जी बिहारियों और यूपीवासियों (उत्तर प्रदेश के लोगों) को ‘बोहिरागोटोस’ (बाहरी) के तौर पर लेबल करती हैं और अब बंगाल को बिहारियों से मुक्त करने की बात करती हैं।”

उन्होंने ट्वीटर पर बिहार के अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को भी टैग किया, जिन्हें हाल ही में बंगाल में उपचुनाव के लिये तृणमूल उम्मीदवार के तौर पर नॉमिनेट किया गया।

अधिकारी ने ट्वीट कर लिखा कि, “बिहारी बाबू श्री शत्रुघ्न सिन्हा से मेरा विनम्र सवाल। सर टीएमसी विधायक मनोरंजन ब्यापारी के इस शर्मनाक बयान के बारे में आप क्या महसूस करते हैं? आपका नया पार्टी सहयोगी बिहारियों के प्रति अपनी भावनाओं के बारे में बहुत पारदर्शी है।”

बता दे कि मनोरंजन ब्यापारी बीते साल हुए पश्चिम बंगाल चुनाव में जीतकर पहली बार विधायक बने है। वो हुगली विधानसभा सीट (Hooghly assembly seat) से विधायक है। उन्होंने 24 साल की उम्र में जेल में पढ़ना सीखा और कई किताबें लिखीं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More