न्यूज़ डेस्क (बंगाल): बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियों के प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ लिया। लेकिन इसी बीच टीएमसी (TMC) के लिए एक और परेशानी खड़ी हो गई है। खबर है कि पार्टी की सांसद नुसरत जहां कोरोना पॉजिटिव हो गई है।
एक तरफ़ जब पार्टी के दिग्गज TMC का साथ छोड़ कर बीजेपी का दामन छोड़ चुके है, अब ऐसे में चुनावी प्रसार के दौरान नुसरत जो कि सांसद होने के साथ-साथ मशहूर बंगाली एक्ट्रेस भी है। अब उनकी चुनावी प्रचार में गैर-मौजूदगी टीएमसी काफी नुकसान पहुंचा सकती है।
नुसरत की पॉपुलैरिटी (Popularity) पार्टी के लिए वोट बटोरने के काम कर सकती है, लेकिन उन्हें अब चुनाव की तैयारियों से दूरी बनानी पड़ सकती है। वे अब अपने इलाज पर पूरा ध्यान केंद्रित करेंगी। इसके अलावा नुसरत के फैंस भी एक्ट्रेस की सेहत को लेकर काफी परेशान हैं और साथ ही अपनी चिंता एक्ट्रैस के लिए सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त कर रहे हैं।
हालांकि नुसरत के कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर अभी सही साबित नहीं हुई है, लेकिन अगर एक्ट्रैस कोरोना महामारी से इंफेक्टिड हो जाती है तो चुनावी माहौल के दौरान टीएमसी की कठिनाइयां और बढ़ सकती हैं ।
दरअसल पार्टी की पाॅपुलर सांसद नुसरत जहां की एक्ट्रैस वाली छवि से टीएमसी अपने लिए पॉलिटिकल माइलेज (Political mileage) निकालना चाहती है। जिसकी वज़ह से तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को सभी कार्यक्रमों और मिटिंग्स को रद्द करना पड़ा रहा है। जिससे के बाद से पार्टी की चुनावी प्रचार व्यवस्था ढ़गमगाती हुई दिख रही है। वहीं दूसरी ओर जल्द ही बंगाल में चुनावी लहर जल्द ही अपने पूरे उफान पर होगी। जिसके लिए सभी सियासी महारथियों में कमर कसी ली है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों नुसरत जहां बीजेपी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसकी वज़ह से सुर्खियों में छायी रही। उन्होनें ट्विटर कर लिखा था कि- “राम को गले लगाकर चुनाव लड़े ना की गला पकड़ कर” फिलहाल एक्ट्रैस ने ये आशंका जताई है कि वह कोरोना से संक्रमित है या नहीं ये बात तो अब कोविड (Covid) की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चले सकेगी।