लाइफ में एक्साइमेंट लाने के लिए, पूरा पढ़े और जाने Oral Sex के बारे में

लाइफ स्टाइल डेस्क (देविका चौधरी): 100 फीसदी में से महज़ 6 फीसदी लोग ओरल सैक्स (Oral Sex) के बारे में जानते है और शायद उससे भी कम लोग इसे बेड पर अपने पार्टनर के साथ आजमाते है। पुख़्ता जानकारी की कमी होने के कारण कई लोग इसके बारे में अफवाह और भ्रांतियां पाले बैठे हैं। कई लोग तो इस बारे में बात करने से भी कतराते हैं। थोड़ी बहुत सावधानियों के साथ ये पूरी तरह सुरक्षित और रोमांच देने वाला है। सिम्पल भाषा में कहें तो ये स्नैक्स ना होकर मेनकोर्स है। जो कि आपको पूरी तरह चार्ज कर देता है। और पढ़े: बेहतरीन Sex Life के कुछ असरदार टिप्स, पार्टनर रहेगा हमेशा खुश

उंगलियां, मुँह, जीभ, दांत और होंठों का जादुई इस्तेमाल करके पार्टनर को उसकी मंजिल तक पहुँचा देने को ही ओरल सेक्स कहा जाता है। इसमें खास साफ-सफाई और सावधानी की जरूरत होती है। ध्यान रहे ये सब करते हुए आपका पार्टनर काफी कम्फर्टेबल रहे। नहीं तो उसके लिए फिल्मी करतब बन जायेगा। इस करने से प्रेग्नेंसी के चांस जीरो के बराबर होते है। हालांकि अगर शारीरिक सफाई का पर्याप्त ध्यान ना रखा गया तो सिफ़िलिस, क्लैमाइडिया, दाद, गोनोरिया और खुजली होने की संभावनायें लगातार बनी रहती है। और देखे: Sex Life: जानिये Orgasm के बारे में सबकुछ, इसके बिना सब बेकार

किसिंग, रबिंग, बाइटिंग, हग करना, फिगरिंग, टीजिंग और मसाज़ देना ओरल सैक्स के अहम हिस्से है। इनका जिक्र वात्स्यायन ने भी किया है। इसके साथ ही इन क्रियाओं की फ्रिक्वेंसी और स्पीड (Frequency and Speed) भी काफी मायने रखती है। अपने पार्टनर के शरीर में जादुई हिस्सों को पहचानते हुए उन पर ये सब आपसी रज़ामंदी से किया जा सकता है। ज़्यादा ओरल सैक्स करने से महिला पार्टनर की त्वचा में निखार आता है। साथ ही उनका स्ट्रेस लेवल काफी कम हो जाता है। जिससे झुंझलाहट और चिड़चिड़ेपन की समस्या दूर होती है।

बेड या कहीं भी प्राइवेसी को देखते हुए ओरल सैक्स किया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि, आप अनचाहे गर्भ से बचते हुए अपने सैक्सुअल लाइफ को पूरा एन्जॉय कर सकते है। इसे मोटेतौर पर तीन हिस्सों में बांटा गया है। फेलाशियो (ओरल पेनाइल कॉन्टैक्ट), कनिलिंगस (ओरल वजायनल कॉन्टैक्ट) और एनलिंगस (ओरल एनल कॉन्टैक्ट)। इसे ट्राय करने से पहले अपने पार्टनर की पसन्द और नापसन्द का पूरा ख्याल रखे। जरा सी भी जोर ज़बरदस्ती मामला खराब कर सकती है। और पढ़े: करना है पार्टनर को खुश तो, Sex से पहले रहे इन चीज़ों से दूर

इसे करने से पहले आपको ल्युब्रिकेंटस, प्लास्टिक रैप, वाइब्रेटर, वाइब्रेटर रिंग, फीमेल कॉन्डम, कॉन्डम, डेंटल डैम और टंग कॉन्डम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने होगी। ओरल सैक्स में सारा खेल स्टिम्यूलेट (Stimulate) यानि की उत्तेजित करने से ही जुड़ा है। अक्सर सैक्सोलॉजिस्ट घाव होने, पीरियड्स और त्वचा संक्रमण के दौरान ओरल सैक्स से बचने की सलाह देते है। जर्नल ऑफ सेक्स एंड मैरिटिकल थेरेपी रिसर्च पेपर के मुताबिक 70 फीसदी महिलायें इसे पसन्द तो करती है पर अपने पार्टनर से इस बारे में कह नहीं पाती। और हां आप 69 और 77 पोज का इस्तेमाल कर सकते है। और देखे: Check Out! भारत में Sex के लिए 5 बेस्ट प्लेस

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More