Tokyo Olympic 2020: भारत को पहली बड़ी कामयाबी, 49 किलो वेटलिफ्टिंग कैटीगिरी में सैखोम मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) में सिल्वर मेडल के साथ भारत का खाता खुल चुका है। इस शानदार शुरूआत की अगुवा बनी सैखोम मीराबाई चानू उन्होनें किग्रा भारोत्तोलन वर्ग में रजत पदक जीता। टोक्यो ओलंपिक में पहले दिन भारत के लिये ये पहला पदक है।

चानू ने 84 किग्रा और 87 किग्रा सफलतापूर्वक उठाया, लेकिन स्नैच में 89 किग्रा भार उठाने में नाकम रही, जिसने उन्हें दूसरे स्थान हासिल हुआ जबकि चीन के एचओयू झिहू ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाने के लिये 94 किग्रा भार उठाया। नया ओलंपिक रिकॉर्ड मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा की सफल लिफ्ट के साथ दर्ज किया था।

https://twitter.com/Olympics/status/1418822890250776582

होउ झिहुई ने 92 किलोग्राम के साथ एक के बाद एक ओलंपिक रिकॉर्ड बनाये और उसके बाद 94 किलोग्राम स्नैच किया। जिससे दर्शक दंग रह गये। इंडोनेशिया की आइसा विंडी कैंटिका ने क्लीन एंड जर्क राउंड में मजबूत प्रदर्शन जिसके बाद उनकी प्रतिस्पर्धा दौड़ कांस्य के साथ समाप्त हुई। वो स्नैच राउंड में दो कोशिशें में नाकाम रही।

टोक्यो ओलंपिक में महान भारोत्तोलक मियाके हिरोमी के करियर का बदकिस्मती से खात्मा होता भी देखा गया। जापानी लीजेंड खिलाड़ी अपना आला प्रदर्शन करने में नाकाम रही, जिसके साथ वो अपने करियर में सबसे निराशाजनक प्रदर्शन के साथ बाहर हो गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More