स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): Tokyo Olympics: बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने महिला वेल्टरवेट कैटीगिरी (welterweight category) में चीनी ताइपे की निएन-चिन चेन को हराकर मेडल पक्का कर इंडियन फैंस को खुशी दी। लवलीना 3 कार्डों पर 2 अंक हासिल हुए जिसका मतलब है कि चेन को इस तीसरे दौर में एक बड़े फिनिश की जरूरत थी। हालांकि लवलीना सिर्फ वक़्त बर्बाद करने से दूर रहीं।
भारतीय ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला 4-1 से जीता। इससे पहले बॉक्सर सिमरनजीत कौर अपने राउंड ऑफ 16 के मैच में हारकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी। सभी पांच जजों ने थाईलैंड की मुक्केबाज के पक्ष में सर्वसम्मत फैसला दिया, क्योंकि उसने तीनों राउंड में भारतीय मुक्केबाज़ (Indian boxers) को हराया।
सिमरनजीत ने मुक्कों की झड़ी के साथ मैच की शुरुआत की, लेकिन सभी जजों ने एकमत होकर थाई मुक्केबाज सुडापोर्न (Thai Boxer Sudaporn) के पक्ष में शीर्ष तौर पर फैसला दिया।
इससे पहले गुरुवार को भारतीय मुक्केबाजी का बड़ा चेहरा मैरी कॉम को चल रहे टोक्यो ओलंपिक से बाहर होना पड़ा। कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया (Colombia's Ingrit Valencia) के हाथों उन्हें बेहद चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। स्पिल्ट डिसीजन (split decision) का सामना करते हुए उन्हें मुकाबला 3-2 से गंवा दिया और ऐसे में इंग्रिट वालेंसिया का शानदार बढ़त मिली।