स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): साजन प्रकाश ने शनिवार (26 जून 2021) को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गये। साजन ने रोम में सेटे कोली ट्रॉफी में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई में 1:56:38 समय के साथ ये उपलब्धि हासिल की। जिसकी कट-ऑफ योग्यता 1:56:48 थी।
साजन प्रकाश की इस पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्विट कर लिखा कि- स्विमर साजन प्रकाश को बहुत-बहुत बधाई। वो टोक्यो ओलपिंक 2020 में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक बन गये। साजन ने रोम में सेटे कोली ट्रॉफी में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई प्रतिस्पर्धा में 1:56:38 का समय लिया, जबकि इसके लिये क्वालिफिकेशन कट-ऑफ (Qualification cut-off) 1:56:48 था।
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने तैराक को बधाई दी और साजन की "प्रतिबद्धता" की सराहना की। उन्होनें ट्विट कर लिखा कि- मैं स्विमर साजन प्रकाश को टोक्यो ओलपिंक में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक बनने के लिए बधाई देता हूं। साजन ने रोम में सेटे कोली ट्रॉफी में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई में 1:56:38 का समय लिया। ये देश को गौरवान्वित करने के लिये हमारे एथलीटों की प्रतिबद्धता (Athletes' Commitment) को दर्शाता है।
टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे और खेलों का ये महाकुंभ इस साल 8 अगस्त तक चलेगा। ये कार्यक्रम पिछले साल आयोजित होने वाला था लेकिन इसे कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।