स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में वेल्टरवेट महिला कैटेगरी 69 किलो में भारतीय का कांस्य पदक मिला। लवलीना बोरगोहेन ने ये कारनामा कर 9 सालों से मुक्केबाज़ी में पड़े ओलंपिक पदकों के सूखे को खत्म कर दिया। सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान उनकी भिड़ंत तुर्की की बुसेनाज़ सुरमेनेली के साथ हुआ लवलीना ने उन्हें 0-5 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनायी साथ ही कांस्य पदक (Bronze Medal) भी सुनिश्चित किया।
इससे पहले भारतीय बॉक्सिंग ये कारनामा साल 2008 में विजेंद्र सिंह और एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) ने साल 2012 में किया था। लवलीना ब्रॉन्ज़ मेटल सुनिश्चित करके तीसरी भारतीय बॉक्सर बन गयी है जिन्होंने ओलंपिक पद अपने नाम किया। दूसरी आज सभी की नज़रे भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women’s Hockey Team) की ओर लगी हुई है। जहां भारतीय खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना के सामने टर्फ पर उतरेगी। टीम की परफॉर्मेंस को देखते हुए सभी भारतीय प्रशंसक (Indian fans) मेडल की उम्मीद लगाये बैठे है। भारतीय समय के अनुसार दोनों टीम आज दोपहर करीब 03:30 बजे एक दूसरे के आमने सामने होगी।