Tokyo Paralympics 2020: अवनी लेखरा ने रचा इतिहास, पैरालिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): भारतीय निशानेबाज अवनि लेखारा ने आज (3 सितंबर) चल रहे टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में महिलाओं की 50 मीटर राइफल्स 3पी एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। अवनि का मौजूदा पैरालिंपिक में ये दूसरा मेडल। इसी हफ़्ते की शुरुआत में उन्होनें स्वर्ण पदक जीता था। अवनी नीलिंग पोजिशन दौर के आखिरी राउंड में 149.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थी।

19 वर्षीय भारतीय एथलीट प्रोन राउंड के समापन के बाद छठे स्थान पर खिसक गयी। 30 शॉट के बाद अवनि के कुल अंक 303.4 हो गये। एलिमिनेशन राउंड (Elimination Round) की शुरुआत शानदार बढ़त बनाते हुए वो पांचवें स्थान पायदान पर आ गयी और उन्होनें अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए, दो स्टैडिंग पोजिशन श्रृंखलाओं के आखिर में चौथे पायदान पर काब़िज हो गयी।

अंतिम कुछ मिनटों में अवनी ने कांस्य पदक जीतने के लिए बेहतरीन स्कोर दर्ज किया। इससे पहले दिन में अवनि क्वालिफिकेशन राउंड (Qualification Round) में दूसरे स्थान पर रहकर R8 महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3P SH1 प्रतिस्पर्धा इवेंट के फाइनल में पहुंची।

अवनी ने नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग राउंड में क्रमश: 388, 393 और 395 का कुल स्कोर हासिल किया। अवनी ने बीते सोमवार (30 अगस्त 2021) को गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। जिसके साथ 19 वर्षीय अवनी पैरालंपिक में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने वाली भारत की पहली महिला बनीं।

अवनी ने पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ समाप्त किया था और इन-प्रोसेस 249.6 अंकों के साथ उन्होनें विश्व रिकॉर्ड (World Record) की बराबरी की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More