Tokyo Paralympics 2020: भारतीय पैरालंपिक एथलीटों का पहला जत्था जापान रवाना

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): भारतीय पैरा-एथलीटों का पहला जत्था आज (18 अगस्त 2021) टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के लिए टोक्यो पहुंचा। टोक्यो पैरालंपिक इसी महीने 24 अगस्त से शुरू होने वाले है। इस दौरान भारतीय पैरा-एथलीट 9 शोपीस स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेगें। पैरालंपिक खेलों में भारत की ओर से अब का सबसे बड़ा दल इस खेल प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने जा रहा है।

2020 पैरालिंपिक के लिए भारतीय दल का पहला जत्था आज तड़के दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोक्यो के लिए रवाना हुआ। टोक्यो रवानगी से पहली भाला फेंकने वाले (Javelin Throwers) टेक चंद ने कहा कि, “मैं पदक जीतने की पूरी कोशिश करूंगा। कुछ बाधाएं थीं लेकिन ये जीवन का हिस्सा है। मैंने उन्हें पार कर लिया। आज मैं देश के लिए खेलने जा रहा हूं।”

इस मौके पर भारतीय पैरालंपिक समिति (Paralympic Committee of India-PCI) के अध्यक्ष दीपा मलिक ने दावा किया कि भारतीय टीम बहुत अच्छी स्थिति में है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के जरिये अपनी शुभकामनायें हमें भेजीं। मैं खुश हूं। मैं एक अलग भूमिका में हूं क्योंकि मैं इस साल नहीं खेल रही हूं लेकिन पैरा-एथलीटों (Para Athletes) के साथ काम करना एक अलग एहसास है। टीम शानदार फॉर्म में दिख रही है। मैं उन्हें खेलों के लिए शुभकामनाएं देती हूं।"

टोक्यो पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होगा। भारत 27 अगस्त को पुरुष और महिला तीरंदाजी स्पर्धाओं (Archery Events) के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। रियो 2016 के स्वर्ण पदक विजेता थंगावेलु मरियप्पन भारतीय एथलीटों (Indian athletes) के जत्थे के ध्वजवाहक होंगे जबकि गुरशरण सिंह टीम के शेफ डी मिशन होंगे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More