Totke: कपूर के टोटके लाभ देगें भरपूर, एक बार आजमायें जरूर

Totke: तंत्रशास्त्र में काले कपड़े, श्रृंगार का सामान, हल्दी, नमक (खासतौर से समुद्री नमक) और कपूर बेहद शक्तिशाली माने गये। इनके इस्तेमाल से कई तरह की बाधाओं को खात्मा होता है। इसी क्रम में कपूर बेहद शक्तिशाली सिद्ध सामग्री है। साधारण सी दिखने वाली ये चीज़ बेहद अद्भुत और करिशमाई असर छोड़ती है। इसके जरिये किये गये टोटकों का असर खाली नहीं जाता है। इसीलिये आप भी कपूर के इन टोटकों का आजमाकर फायदा उठा सकते है।  

  • तंत्र शास्त्र (Tantra Shastra) के अनुसार गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रख दें। फिर शाम के समय फूल में एक कपूर जला दें और फूल को देवी दुर्गा को चढ़ा दें। इससे आपको अचानक धन की प्राप्ति होगी और आपका रूका हुआ धन भी प्राप्त होगा। ये कार्य आप कभी भी शुरू करके कम से कम 43 दिनों तक जरूर करें। अगर आप ये कार्य नवरात्रि के दौरान करेंगे तो इसके और भी सकारात्मक प्रभाव आपको देखने को मिलेंगे।
  • धनवान बनने के लिये कपूर का ये उपाय आपको जरूर लाभ देगा। इसके लिये आप रात के समय रसोई का काम करने के बाद चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर (Clove and Camphor) जला दिया करें। ये काम आप हर रोज करेंगे तो जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी। साथ ही आपके घर में हमेशा समृद्धि बनी रहेगी।

  • घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिये हर रोज सुबह-शाम कपूर को घी में भिगोकर जलाये और पूरे घर में उसकी खुशबू को फैलायें। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर जायेगी और घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहेगा। इससे घर में हमेशा सुख-शांति का वास होगा और सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) बनी रहेगी।
  • अगर पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा हमेशा बना रहता है तो कपूर का ये उपाय कारगर साबित होगा। इसके लिये पत्नी रात को पति के तकिये के नीचे कपूर को रख दें। इसके बाद सुबह जल्दी उठकर बिना किसी टोक के उसे जला दें। ऐसा करने से दांपत्य जीवन (Married Life) में हमेशा प्रेम बना रहेगा और शांति रहेगी।
  • अगर आपको आकस्मिक घटना या फिर दुर्घटना का डर रहता है तो आप रात को हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करें और कपूर चलाये। हालांकि जिस घर में सुबह-शाम कपूर जलता हो, वहां ऐसी किसी भी प्रकार की अनहोनी का डर नहीं रहता।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More