बिजनेस डेस्क (राजकुमार): आईटी, एफएमसीजी और चुनिंदा वित्तीय शेयरों में बिकवाली के दबाव से आज (3 जनवरी 2022) भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों (Sensex) में गिरावट के साथ तीन दिन से आयी कारोबारी रफ्तार थम गयी। सेंसेक्स दोपहर 1.10 बजे 59,164.76 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 393.57 अंक या 0.66 प्रतिशत की गिरावट है। पिछले कारोबारी दिन सेसेंक्स 59,558.33 अंकों पर कारोबार कर रहा था।
इससे पहले सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 59,528.16 अंक पर खुला और इसने 59,021.88 अंकों के निचले को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ब्रॉड निफ्टी-50 17,666.75 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले दिन के मुकाबले 17,780 अंक के मुकाबले 113.25 अंक या 0.64 फीसदी रहा। एचडीएफसी (HDFC) ने हाल ही में अपनी तीसरी तिमारी के नतीज़ों का ऐलान किया, जिसके इसके स्टॉक में 3.11 की गिरावट देखी गयी और ये इसके शेयर 2530.65 रुपये पर आ गये।
आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव (Selling Pressure) देखा गया था। इंफोसिस के शेयर 1.73 फीसदी गिरकर 1757.20 रुपये पर बंद हुआ। टेक महिंद्रा 1.24 फीसदी गिरकर 1464.35 रुपये पर आ गया। साथ ही विप्रो 0.88 फीसदी गिरकर 582.95 रुपये पर आ गया।
दूसरी ओर एलएंडटी के शेयर 1.58 फीसदी गिरकर 1950.50 रुपये पर; हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के स्टॉक 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 2296.20 रुपये पर; कोटक बैंक 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 1915.50 रुपये पर; बजाज फाइनेंस 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 7168.20 रुपये और नेस्ले इंडिया 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 18289 रुपये पर बंद हुए।
मारुति सुजुकी 2.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8690 रुपये पर पहुंच गया। एशियन पेंट्स, आईटीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और टाइटन सेंसेक्स में हरे निशान के साथ कारोबार करते हुए दिखे।