Madhya Pradesh में दर्दनाक बस हादसा, नहर गिरकर 42 लोग मरे

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): मध्य प्रदेश के सीधी में नियन्त्रण खोने के कारण एक बस नहर में जा गिरी, जिसकी वज़ह से ख़बर लिखे जाने तक 42 लोगों के मारे जाने की खब़र सामने आ रही है। सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताबिक हादसे में गलती ड्राइवर की निकलकर आ रही है। जाम से बचने के चक्कर में ड्राइवर ने वैकल्पिक रास्ता (Alternative route) चुना था। जो कि नहर के पास से गुजरता था। ये रास्ता काफी संकरा बताया जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि बस में तयशुदा क्षमता से ज़्यादा लोग बैठे हुए थे।

बस में 32 लोगों के बैठने की क्षमता है, बावजूद इसके 50 लोगों को इसमें एडजस्ट किया गया। बस का रूट सीधी से सतना का था। रास्ते में पड़ने वाला झांसी-रांची स्टेट हाईवे (Jhansi-Ranchi State Highway) की सड़क बेहद उबड़खबड़ है। जिसके चलते वहां रोजाना जाम के हालात बनते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर ने शॉर्टकट के चक्कर में इस रास्ते पर आने का जोख़िम उठाया। घटना के बाद राहत और बचाव दस्ते को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजनों को पांच लाख रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया।

मिल रही जानकारी के मुताबिक बस में कुल 54 लोग सवार थे। जिनसे से अब 7 लोगों को जिंदा निकाला गया है। घटना में 12 छात्र भी हताहत हुए है, जो रेलवे की भर्ती परीक्षा देने जा रहे है। हादसे की वज़ह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में होने वाली कैबिनेट बैठक को भी निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान को 1 लाख 10 हजार घरों वाली राजकीय अवासीय योजना के गृहप्रवेश कार्यक्रम में भी शिरकत करनी थी, जिसे अब टाल दिया गया है। बचाव दल बस को क्रेन से निकालने की जद्दोजहद में लगा दिखा। ज़्यादातर लोगों की मौत डूबने और दम घुटने से हुई। नहर बाणसागर परियोजना से जुड़ी हुई बतायी जा रही है। नहर इतनी गहरी है कि बस में डूबकर पूरी तरह समा गयी।

बचाव दल के सुझाव पर स्थानीय प्रशासन ने तुरन्त आदेश देकर बाणसागर डैम से निकलने वाले पानी के बहाव को तुरन्त बंद करवा दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी सीधी डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट के सम्पर्क में है। जहां से उन्हें जरूरी हिदायतें और आदेश लगातार जारी किये जा रहे है। घटना की जानकारी मिलती है तमाशबीन लोगों का हुजूम मौके पर टूट पड़ा। जिसे रोकने के लिए जिला एसपी ने पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी। कई लोग अपनों की तलाश में घटनास्थल पर पहुंच रहे है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More