न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) के आज (4 दिसंबर 2021) पहुंचने की उम्मीद के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लगभग 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जो कि आज चलने वाली थीं। इनमें ज्यादातर वे ट्रेनें शामिल हैं जो विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश), हावड़ा (पश्चिम बंगाल) और पुरी (ओडिशा) से चलने वाली थीं। इसके अलावा 5 दिसंबर को चलने वाली 38 और 6 दिसंबर को एक ट्रेन को भी एहतियात के तौर पर रद्द कर दिया गया है।
3 दिसंबर को न्यू तिनसुकिया से न्यू तिनसुकिया-बैंगलोर एक्सप्रेस (22502) भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम रूट के बजाय डायवर्ट रूट पर खड़गपुर-झारसुगुड़ा-बल्लाहरसा होते हुए चलेगी। ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश में रेलवे रूट ऑप्रेशंस का कार्यभार संभालने वाले पूर्वी तट रेलवे मंडल (East Coast Railway Division) के रेल प्रबंधक एके सत्पथी ने कहा कि “पूर्वी तट रेलवे का वाल्टेयर डिवीजन चक्रवात जवाद से पैदा होने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार है। हम लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों समेत हमारे जवान (RPSF) भी अलर्ट पर हैं और पूरी तैयारी में हैं।”
आईएमडी द्वारा जारी अपडेटिड बुलेटिन के मुताबिक 'जवाद' के धीरे-धीरे कमजोर होने और अगले 12 घंटों के दौरान लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। इस मामले पर मौसम विभाग ने आगे कहा कि - अगले 12 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे कमजोर होने और लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। फिर इसके ओडिशा तट (Odisha Coast) के साथ उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर 5 दिसंबर को दोपहर के आसपास पुरी के पास डीप डिप्रेशन के तौर पर पहुंचने की संभावना है। इसके बाद ओडिशा तट के साथ पश्चिम बंगाल तट (West Bengal Coast) की ओर ये धीरे धीरे कमजोर होकर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा।"
राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने आगे बताया कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर जवाद पिछले छह घंटों के दौरान 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर की ओर थोड़ा आगे बढ़ा। जवाद आज (4 दिसंबर, 2021) 05.30 बजे IST, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में अक्षांश 16.2 ° उत्तर और देशांतर 84.9 ° पूर्वी के पास, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 230 किमी दक्षिण-पूर्व में, गोपालपुर से 340 किमी दक्षिण में ट्रैक किया गया। ओडिशा की तरफ से ये पुरी से 410 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और पारादीप (ओडिशा) से 490 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में ट्रैक किया गया।