न्यूज़ डेस्क (मिताली): दुनिया में आधिकतर लोग अंतरिक्ष (space) की सैर करना चाहते हैं जो कि एक अनोखी इच्छा है। इतना ही नहीं शायद ही कोई ऐसा होगा जो इतनी खूबसूरत जगह पर जाने से ऐतराज करेगा। बता दें कि जो लोग कभी अंतरिक्ष की सैर करना चाहते हैं उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ये भी पढ़ें – जानिए 8 मार्च को क्यों मनाया जाता है अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
खबरों के अनुसार यदि सब कुछ सही रहा तो 2022 से रिचर्ड ब्रैंसन की वर्जिन गैलेक्टिक स्पेस यान, अन्तरिक्ष की सैर करने की इच्छा रखने वाली पर्यटको को 90 मिनट तक अंतरिक्ष की सैर कराएगा। इस बात की पुष्टि वर्चुअल टूर वीडियो से होती है, जिसे स्पेसक्रॉफ्ट कंपनी ने बीते दिनों में जारी किया था।
आइए जानते है क्या क्या खास है इस यान के अंदर
इस यान में कुल 6 यात्री एक साथ सैर के लिए जा सकते हैं। साथ ही यान में दो क्रू मेंबर (crew members) भी यात्रा के दौरान रह सकते हैं। सबसे अनोखीं बात यह है कि यान को यात्रियों के लंबाई, ऊंचाई और वजन के हिसाब से बनाया गया है। इसके अलावा इस यान में सभी यात्रियों को आधुनिक तकनीकों का लाभ उठाने को मिलेगा जिससे सैर के दौरान पर्यटकों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और तकनीकों की मदद से यात्री पायलट से संपर्क कर सकते हैं। यान को काफी खूबसूरत तरीके से बनाया गया है इसकी खिड़की वृत्ताकार की होगी जिसके माध्यम से यात्री अंतरिक्ष के सुंदर नज़ारों को देख पाएंगे। यह यान पृथ्वी ग्रह से लगभग 97 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकेगी।
यान में क्या-क्या चीजें साथ नहीं ले जा सकते हैं।
यान में यात्रियों को अंतरिक्ष में फोन ले जाने की इजाज़त नहीं होगी क्योंकि इसके कई कारण हैं। जैसा कि सब यह जानते है की अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण होता है जिसके चलते फोन से यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता है। इसी कारण यान में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही इस बारे में चीफ ऑफिसर ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि यात्री शिप में सेल्फी ले सकते हैं क्योंकि यान में कैमरे की सुविधा भी होगी। तो पर्यटकों को यान में फोन ना ले जाने का दुःख बिलकुल नहीं होगा। साथ ही, यान में दो अन्य कैमरे रिकॉर्डिंग मोड में रहेंगे।
इसके अलावा यात्री, यान में स्पेस सूट को खोलकर घूम भी सकते है लेकिन यान में जिन जगहों पर यात्रियों का जाना माना है वह वहां बिलकुल नही जा सकते हैं। ये भी पढ़ें – जानिए 8 मार्च को क्यों मनाया जाता है अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
जाने टिकट की कीमत कितनी होगी
यदि बात करें टिकट की तो टिकट की कीमत 2 लाख 50 हजार डॉलर है और यह स्पेस क्राफ्ट, न्यू मेक्सिको से उड़ान भरेगा\। बता दें कि यह यान 2020 में अंतरिक्ष में जाने वाला थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यात्रा की तारीख में बदलाव किया गया है।
अब जल्द ही अंतरिक्ष में सैर करने का लोगों का सपना सच हो पाएगा। ये भी पढ़ें – जानिए 8 मार्च को क्यों मनाया जाता है अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस