एंटरटेनमेंट डेस्क (भूमिका): बिग बॉस 7 से फेम हासिल करने वाले एजाज़ खान (Azaz Khan) हमेशा सुर्खिंया बटोरते और विवादों में घिर नज़र आते है। अपने गुस्सैल रवैये और आपत्तिजनक कमेंट्स की वज़ह से वो कई बार कानूनी पचड़ों में फंसे रहे है। अब फिर से एजाज़ खान एक पुराने वीडियो के कारण लाइमलाइट में आ गये है। अगर मामले में तूल पकड़ा तो उन्हें हवालात की सैर भी करनी पड़ सकती है। दरअसल ट्विटर पर उनका लगभग एक साल पुराना विडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक खास समुदाय के बारे में काफी बेहूदा बयान देते नज़र आ रहे है।
वीडियो में एजाज खान ब्राह्मण और पंडितों पर हमलावर होते दिख रहे है। एजाज़ खान पंडितो को मॉब लिचिंग (Mob litching) में शामिल होने वाला बता रहे है। साथ ही सभी पंड़ितों को जेल में डालने की भी बात कर रहे है। एजाज खान के इस वीडियो को लिए सोशल मीडिया पर लोगों का काफी तीखा रिएक्शन सामने आया। ट्विटर पर लोगों ने उनके बयान की आलोचना की। कई लोगों ने उनकी गिरफ्तारी और उन पर कानूनी कार्रवाई की भी पैरवी की। जिसके बाद ट्विटर पर #अरेस्ट_मुल्ला_एजाज ट्रैंड करने लगा।
मामले की संजीदगी को देखते हुए दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी और ट्विटर पर लिखा कि- जो एजाज खान ने बोला है उसके बाद माफी संभव नहीं लोगों में भयानक गुस्सा है तुरन्त उसके खिलाफ गंभीर कानूनी कार्यवाही ही एकमात्र विकल्प आशा करता हूँ राज्य सरकार और कानून व्यवस्था सम्हालने वाले इसकी गंभीरता को जल्दी समझ लेंगे। इसके अलावा ट्विटर पर कई अन्य यूजर्स ने एजाज खान की गिरफ्तारी की सरगर्मी से मांग की। अब देखने ये दिलचस्प रहेगा कि ट्विटर का वर्चुअल ट्रैंड रियल वर्ल्ड (Virtual Trand Real World) की कार्रवाई में बदल पाता है या नहीं।