Trendy News की खब़र का बड़ा असर, सस्पेंड हुए दो अस्पतालकर्मी बनी जांच कमेटी

नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): बीते गुरूवार को Trendy News ने सम्भल जिला संयुक्त अस्पताल में हुई अस्पतालकर्मियों की भारी लापरवाही का मुद्दा बेहद जोर-शोर से उठाया। ख़बर के असर से अस्पताल प्रशासन ने वार्ड ब्वाय और सफाई कर्मचारी को तुरन्त प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ मौके पर तैनात वरिष्ठ डॉक्टर और फार्मेसिस्ट को कारण बताओ नोटिस (Show cause notice) जारी मामले पर स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही मामले की जांच के लिए समिति का भी गठन कर दिया गया है। बीते बुधवार संभल के असमोली थानाक्षेत्र के तहत गांव शहबाजपुर कलां में हुई दुर्घटना में अमरोहा जिले के डिडौली थानाक्षेत्र की एक लड़की सड़क दुर्घटना में अस्पताल लायी गयी। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी। बिना किसी मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन किये लड़की के शव को स्ट्रेचर पर गैलरी में यूं ही छोड़ दिया गया। जहां आवारा कुत्ता उसकी लाश लगातार नोंचता रहा। मौके पर अस्पताल का स्टॉफ नदारद दिखा। मौके पर मौजूद हमारे संवाददाता ऋषभ चौहान ने इस पूरी घटना को कवर करते हुए मृतका के परिजनों से बात की। मामले पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के रवैये पर भारी अंसतोष जाहिर किया। जैसे ही ट्रैंडी न्यूज की खब़र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो संबंधित अधिकारी सकते में आ गये और सीएमओ डा.अमिता सिंह ने मौके पर पहुँच कर जिला अस्पताल के सीएमएस की सिफारिश पर वार्ड ब्वाय विपिन भटनागर और सफाई कर्मचारी प्रदीप सिरसवाल को तुरन्त प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

मामले की गहन जांच-पड़ताल करने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसकी जांच में दोषी पाये जाने वाले अन्य दूसरे कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई (Departmental disciplinary action) की जायेगी। घटना सामने आने पर जिला संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डा.सुशील कुमार मामले पर लीपापोती करने लग गये। मीडिया के बढ़ते दबाव के बाद उन्हें झुकना पड़ा। फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जिसके बाद आगे की जानकारी अस्पताल प्रशासन को नहीं है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More