Tripura civic Election Results: निकाय चुनावों में भाजपा को भारी बहुमत, 51 वार्डों में से 29 वार्डों में मिला बहुमत

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ):त्रिपुरा राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक अगरतला नगर निगम (Tripura Civic Election) के 51 वार्डों में से 29 वार्डों में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है। खब़र लिखे जाने तक अगरतला नगर निगम (Agartala Municipal Corporation-AMC) और नगर पंचायत चुनाव की 200 से ज्यादा सीटों पर वोटों की गिनती जारी थी। चुनावी हिंसा (Electoral Violence) के बीच 25 नवंबर को मतदान हुआ था।

भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) के मुताबिक मतदान का प्रतिशत 81 प्रतिशत से ज़्यादा था। त्रिपुरा पुलिस ने बताया कि चुनाव के दौरान राज्य में चुनावी हिंसा फैलाने के आरोप में 98 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पहले सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और त्रिपुरा में हुए नगरपालिका चुनावों की मतगणना (Municipal Elections Counting) को स्थगित करने का आग्रह किया था। साल 2018 में त्रिपुरा में सत्ता में आने के बाद भाजपा ने पहला निकाय चुनाव लड़ा था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More