न्यूज डेस्क (ओंकारनाथ द्विवेदी): कर्नाटक के तुमकुरु जिले (Tumakuru District) में एक पुजारी ने दलित भक्तों को मंदिर से बाहर जाने के लिये मजबूर कर दिया। जब वो पूजा करने मंदिर गये थे। घटना तुमकुरू जिले के गुब्बी तालुक के मुलकट्टम्मा मंदिर (Mulakattamma temple) की है। सोशल मीडिया पर साझा किये गये एक वीडियो में मंदिर का युवा पुजारी दलित भक्तों (Dalit Devotees) को मंदिर से बाहर निकलने के लिये कह रहा है।
इस दौरान पुजारी ने काफी अमार्यदित और अभद्र रवैया अपनाते हुए दलित श्रद्धालुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। पुजारी ने दलितों को पूजा करने से रोका। कथित वीडियो में दलित श्रद्धालुओं को नारियल और फूलों के साथ देखा गया, जो वो मंदिर में चढ़ाने के लिये लाये थे। फिलहाल ये मामला स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में आया गया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।
ये मामला कर्नाटक में दर्ज किये गये जातिगत भेदभाव की घटनाओं में से एक है। बता दे कि इस महीने की शुरुआत में कोलार जिले (Kolar District) के बांगरपेट (Bangarpet) में मंदिर में पूजा करने के आये एक दलित व्यक्ति को सवर्ण जाति के लोगों ने बुरी तरह पीटा था।
कुछ इसी तरह कोलार के ही उलेरहल्ली गांव (Ulerahalli Village) में एक दलित परिवार और उनके बेटे को बुरी तरह पीटा गया क्योंकि उस लड़के ने गलती से एक धार्मिक जुलूस के दौरान खंभे को छू दिया था। कुछ इसी तरह कोप्पल और मांड्या (Koppal and Mandya) जैसे जिलों से भी इसी तरह के मामले सामने आये थे।