Turkey Syria Earthquake: यूएन का अनुमान मरने वालों की तादाद पहुँचेगी 20 हज़ार के पार, अंकारा में महसूस हुए ऑफ्टरशॉक्स

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Turkey Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में आये 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद कम से कम 4,300 लोग मारे गे हैं और हजारों इमारतें मलबे में जमींदोज हो गयी हैं, जबकि बचाव दल जिंदा बचे लोगों की तलाश करने की कोशिश लगा हुआ हैं। माना जा रहा है कि बचाव अभियान जारी रहने के दौरान  मरने वालों की तादाद और बढ़ सकती है।

दमिश्क सरकार (Damascus Government) और बचाव कर्मियों के आंकड़ों के मुताबिक आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने कहा तुर्की में कम से कम 2,921 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और सीरिया में 1,444 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की तादाद बढ़ने की उम्मीद के साथ ही हजारों और घायल लोगों को मलबे से निकाला गया। दर्जनों देशों ने 7.8-तीव्रता के भूकंप के बाद मदद का वादा किया। ठंड के मौसम के बीच आपातकालीन बचाव और राहत की कवायदों में खासा रूकावट आ रही है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने आज (7 फरवरी 2023) भूकंप से प्रभावित तुर्किये और सीरिया के लिये मदद के तौर पर 10 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (6.94 मिलियन डॉलर) देने का वादा किया। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस (Prime Minister Anthony Albanese) ने भूकंप प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलिया की मदद सबसे ज्यादा जरूरत वाले लोगों को टारगेट करेगी।”

न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस (Prime Minister Chris Hipkins), जो कि ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे हैं, ने भी ऐलान किया कि उनकी सरकार 1.5 मिलियन न्यूज़ीलैंड डॉलर ($ 0.94m) की मदद करेगी।

भारत ने बीते सोमवार (6 जनवरी 2023) की रात तुर्किये के लिये रवाना हुए दो भारतीय आपदा राहत दलों में से पहले दल को रवाना किया गया। भारतीय वायु सेना (IAF- Indian Air Force) ने मंगलवार को ट्वीट किया कि “एक सी-17 स्ट्रेटजिक ट्रांसपोर्ट प्लेन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की खोज और बचाव टीमों को लेकर तुर्किये के लिये रवाना हुआ।”

विदेश मंत्रालय के मुताबिक भूकंप राहत सामग्री के पहले बैच में एनडीआरएफ खोज और बचाव दल, विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा आपूर्ति, ड्रिलिंग मशीन और दूसरी जरूरी चीज़ों को तुर्किये के लिये रवाना किया गया है।

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) का कहना है कि कम से कम एक सदी में इस इलाके में आने वाले सबसे ताकतवर भूकंपों में से एक से मरने वालों की तादाद 20,000 से ज्यादा हो सकती है।

ईरान और इराक (Iran and Iraq) ने 7.8 तीव्रता के भूकंप से तबाह हुए सीरिया के लिये सहायता लदान वाले विमानों को भेजा। सना समाचार एजेंसी के मुताबिक, सोमवार को ईरानी सहायता दमिश्क हवाई अड्डे पर पहुंची, जबकि इराकी सहायता स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह पहुंचायी गयी।

इराकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी महदी घनेम ने सना को बताया कि हरेक विमान में लगभग 70 टन खाना, चिकित्सा आपूर्ति, कंबल और आवश्यक सामानों सप्लाई थी। ईरानी राज्य मीडिया संस्थान आईआरएनए ने बताया कि ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दोलाहियन ने सीरियाई विदेश मंत्री फैसल मेकदाद से कहा कि वो इलाके में मानवीय सहायता भेजेंगे।

बचाव दल दक्षिण-पूर्वी तुर्की से उत्तरी सीरिया तक फैले बड़े इलाके में मलबे से जिंदा बचे लोगों को बचाने के लिये रात काम में लगे रहे। दोनों मुल्कों में मरने वालों की तादाद में इजाफा जारी है। दुनिया भर के कई मुल्कों ने तुर्किये को हर मुमकिन मदद को भरोसा दिया है, इसी क्रम में कुछ देशों ने पहले ही बचाव दलों को मौके पर भेज दिया है, जो अभी भी मलबे में फंसे लोगों को खोजने में मदद कर रहे हैं।

भूकंप में अपने घर खो चुके हजारों लोग लगभग जमा देने वाले ठंडे तापमान में सड़कों पर रात गुजार रहे हैं। कुछ लोग गर्म रहने के लिये अलाव का सहारा ले रहे हैं। बता दे कि  तुर्की के गजियांटेप (Gaziantep) के पास सोमवार तड़के आये 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद हजारों इमारतें मलबे में तब्दील हो गयी। कई घंटे बाद, 7.5-तीव्रता के साथ एक और भूकंप तुर्किये में आया, जिससे और नुकसान हुआ।

तुर्किये की आपदा और आपात एजेंसी के मुताबिक, भूकंप में मरने वालों की तादाद बढ़कर 2,921 हो गयी है। जबकि अन्य 15,834 लोग घायल हुए हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More