टेक्नोलॉजी डेस्क (नई दिल्ली): डिजिटल दुनिया में अपने आप को सबसे आगे रखने के लिए हर कंपनी अपने ऐप (App) के लिए कोई ना कोई नया फीचर (Feature) लेकर आ रही हैं, ताकि वह अपने यूजर्स (Users) की संख्या में इज़ाफा कर सके। अब इस लिस्ट में ट्विटर (Twitter) का नाम भी शामिल हो गया हैं। ये भी पढ़ें – Kisan Andolan: 5 अप्रैल तक लखनऊ में लगी रहेगी धारा 144
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया ऐप लांच हुआ। जो ‘क्लब हाउस’ (Club House) के नाम से जाना जाता हैं और जिसमें ऑडियो चैट का फीचर भी मौजूद हैं। अब इसी फीचर को टक्कर देने के लिए ट्विटर भी अपने इस नए फीचर को पेश करने जा रहा हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर (Twitter) भी क्लब हाउस की तर्ज पर ही एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा हैं। इस फीचर के माध्यम से ट्विटर के यूजर को अब वॉइस ट्वीट्स (Voice Tweet) की भी सुविधा मिल सकेगी। ट्विटर यूज़र्स अब अपने followers के साथ ऑडियो के माध्यम से भी जुड़ सकते है। बता दें कि ट्विटर के इस वॉइस ट्वीट्स फीचर की सुविधा केवल आईओएस (IOS) बीटा पर ही उपलब्ध हैं।
हालाँकि अभी यह सुविधा एंड्रॉयड (Android) डिवाइस के लिए उपलब्ध नहीं लेकिन फिलहाल, नए फीचर की सुविधा कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं, जो ऐप के बीटा प्रोग्राम का पार्ट हैं। इस फीचर में यूजर्स एक ‘स्पेस’ क्रिएट कर सकते हैं जिससे यूजर अपने फॉलोअर्स से आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति ट्विटर पर हो रही कन्वर्सेशन को सुन सकता हैं। यह सब मैनेज करना केवल होस्ट (Host) के हाथ में हैं।
वहीं अब इस फीचर पर यूजर्स का कैसा रिस्पांस मिलेगा, ये तो फीचर आने के बाद ही पता चलेगा। ये भी पढ़ें – Kisan Andolan: 5 अप्रैल तक लखनऊ में लगी रहेगी धारा 144