मंडप में दो दुल्हन और एक दूल्हा, दूल्हे ने कहा दोनों से करता हूँ सच्ची मोहब्बत

न्यूज़ डेस्क (समरजीत अधिकारी): सोशल मीडिया में इन दिनों शादी का इन्विटेशन कार्ड बेहद वायरल हो रहा है। ये शादी बीते 5 जनवरी को छत्तीसगढ़ के बस्तर में सम्पन्न हुई। जहां दूल्हें चंदू मौर्य ने सुंदरी कश्यप और हसीना के गले में मंगलसूत्र (Mangalsutra) डालकर दोनों को अपनी पत्नी बनाया। फिल्मी अन्दाज़ में हुई इस शादी में तकरीबन 500 मेहमानों ने शिरकत की। दूल्हे चंदू मौर्य के मुताबिक दोनों ही उससे बेइंतहा मोहब्बत करती है। इसीलिए वो दोनों का साथ नहीं छोड़ सकता। जिसके चलते उसने दोनों को हमसफर बनाने का फैसला किया। इस शादी के लिए उसने अपने परिवार वालों को मनाया और वो मान गये।

चंदू की कहानी बेहद फिल्मी अन्दाज़ में शुरू हुई। साल 2018 से चंदू और सुंदरी कश्यप (Sundari kashyap) दोनों एक दूसरे से मोबाइल फोन के द्वारा सम्पर्क मे थे। दोनों एक दूसरे को बेहद चाहते थे। 2019 के दौरान चंदू के ज़िन्दगी में हसीना बघेल की एन्ट्री हुई। हसीना चंदू के गांव टीकरालोहंगा मांझीपारा में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आयी थी। चंदू को देखते ही वो उसे दिल दे बैठी। मौका देखकर उसने चंदू से इज़हार-ए-मोहब्बत कर अपने दिल की बात कह दी। जिसके बाद चंदू ने उसके सामने सुंदरी कश्यप से रिलेशनशिप में होने की बात कही। इस बात को दरकिनार करते हुए हसीना लगातार चंदू से मोबाइल पर बातें करती रही। मज़े की बात ये रही कि, हसीना और सुंदरी दोनों के बीच भी बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। दोनों को एक दूसरे से कोई खास आपत्ति नहीं थी।

इस बीच एक दिन हसीना चंदू के घर आकर रहने लगी। ये खब़र मिलते ही सुंदरी भी चंदू के घर आ गयी। तीनों एक परिवार की तरह गुजर बसर करने लगे। जैसे ही इस लिव-इन रिलेशनशिप (live-in relationship) की बात गांव में फैलने लगी तो, चंदू ने दोनों से शादी करने का फैसला लिया। ताकि किसी भी तरह की अफवाहों और सवालों पर विराम लगाया जा सके। शादी में हसीना के परिवारवालों ने खुशी-खुशी शिरकत की, लेकिन सुंदरी के घरवालों ने शादी समारोह से दूरी बनाये रखी। सुंदरी का मानना है कि, जल्द ही उसके परिवार वालें इस शादी को कबूल कर लेगें। चंदू उसे और हसीना को ज़माने की तमाम खुशियां देगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More