न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कथित तौर पर रंगदारी का रैकेट चलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के दो कांस्टेबलों को बीते शुक्रवार (3 सितंबर 2021) को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी करोल बाग में कई व्यापारियों से रंगदारी (Extortion) वसूल करता थे। पुलिस ने दावा किया कि गिरोह दिल्ली में कई अन्य अपराधों में भी शामिल है।
पुलिस ने दिल्ली के प्रसाद नगर और देशबंधु गुप्ता रोड थाने (Deshbandhu Gupta Road Police Station) में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने बताया कि उनका कथित साथी मंजीत अभी भी फरार है। सामने आ रही है जानकारी के मुताबिक पकड़े पुलिसकर्मी टैंक रोड़ में जींस कारोबारियों (Jeans Merchants) को नकली ट्रेडमार्क (Counterfeit Trademark) इस्तेमाल करने के नाम पर डराते धमकाते थे।