China में आये दो भूकंप, तीन लोगों के मौत की खब़र

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): शनिवार (22 मई) सुबह तड़के चीन (China) के दक्षिणी किंघई में 7.3 की तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र मध्य बिंदु चीन में करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था। इससे पहले शुक्रवार की रात म्यांमार के पास दक्षिण-पश्चिमी चीन के इलाके में एक बड़ा भूकंप आया। इस भूकंप से युन्नान प्रांत में तीन लोगों की मौत और छह लोगों के बुरी तरह जख़्मी होने की खब़र है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) ने कहा कि 6.1 तीव्रता का भूकंप युन्नान प्रांत के इलाके डाली शहर के उत्तर-पश्चिम में सतह से 10 किलोमीटर (6 मील) नीचे केंद्रित था।

इस इलाके में अक्सर भूकंपीय गतिविधि दर्ज की जाती रही है। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (China Earthquake Network Center) के मुताबिक साल 2020 में युन्नान में 5 तीव्रता वाले भूकंपों के कारण चार लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गये। माना जाता है कि उथला भूकंप काफी खतरनाक होता है, क्योंकि ये अक्सर पृथ्वी की सतह पर ज्यादा तबाही मचाता है, खासकर आबादी वाले इलाकों में।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More