अमेरिका के Florida में बिल्ली ले आयी, अज़ब-गज़ब सांप

न्यूज़ डेस्क (शौर्य यादव): अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में एक बिल्ली अपनी आदत से मज़बूर कुछ ना कुछ बाहर से लाकर अपने मालिक को दे देती है। इसी आदत के चलते वो घर में कुछ ऐसा ले आयी, जिससे घरवाले बेहद हैरान रह गये। फ्लोरिडा निवासी केय रोजर्स ने एफडब्ल्यूसी फिश एंड वाइल्ड लाइफ रिसर्च इंस्टीट्यूट (FWC Fish and Wildlife Research Institute) को बताया कि, उनकी पालतू बिल्ली ऑलिव (Pet cat olive) आदतन घर में बाहर से कुछ ना कुछ लाती रहती है। लेकिन हाल में वो घर में कुछ ऐसा ले आयी, जिसे देखकर सभी हैरान रह गये। केय रोजर्स के बेटी एवेरी ने बताया कि, वो बाहर से मुँह में दबाये कुछ लेकर आ रही थी। जब एवेरी ने हॉल में जाकर देखा तो वो ब्लैक रेसर प्रजाति का दोमुंहा सांप (Double-faced snake) था।

एफडब्ल्यूसी फिश एंड वाइल्ड लाइफ रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक ये सांप जहरीला नहीं होता है। दुर्लभ जेनेटिक म्यूटेशन (Rare genetic mutations) के कारण गर्भावस्था के दौरान सांप के शरीर में ऐसी विकृति आ गयी है। जिसकी वज़ह से सांप की शरीर तो एक है लेकिन मुँह दो हिस्सों में बंट गया है। इस जैवकीय परिघटना (Biological phenomena) को बाइसफाइली  नाम से जाना जाता है। इसकी वजह से सांप का जंगली हालतों में बचना काफी मुश्किल हो जाता है। दो मस्तिष्क और एक शरीर होने की वज़ह से सांप सामान्य जीवन जीने में असमर्थ है।

खाने, छिपने और भागने के हालातों में दोनों तरफ के मस्तिष्क शरीर को लगातार उल्टी दिशाओं में खींचते रहते है। मौजूदा हालातों में एफडब्ल्यूसी फिश एंड वाइल्ड लाइफ रिसर्च इंस्टीट्यूट के स्वंयसेवी दोमुँहे सांप की देखभाल कर रहे है। फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन कमीशन की ओर से इस सांप की तस्वीरे फेसबुक पर साझा की गयी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More