न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): नई दिल्ली (New Delhi) के आजाद मार्केट (Azad Market) इलाके में आज (9 सितम्बर 2022) एक इमारत के गिरने से दो लोगों के घायल होने और पांच अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। दमकल विभाग (Fire Department) के मुताबिक दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। दमकल विभाग ने बताया कि, आजाद मार्केट इलाके में इमारत ढहने की घटना हुई, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इलाके में इमारत ढहने की जगह पर मलबे में पांच लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक संकरी जगह होने की वज़ह से बचाव कार्य में खासा देरी हो रही है। मौके पर पहुँची बाड़ा हिंदू राव पुलिस (Bada Hindu Rao Police) और दमकल विभाग स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने का काम कर रही है। मौके से आयी तस्वीरों में साफ देखा गया कि लोहे के भारी गाटरों और बिजली के तार रेस्क्यू ऑप्रेशन में बड़ी बाधा बने हुए है।