न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने बीते गुरूवार (3 नवंबर 2022) को सहारनपुर और उत्तराखंड (Saharanpur and Uttarakhand) के हरिद्वार से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि दोनों ही अल-कायदा (Al Qaeda) से जुड़े हुए है। इन दोनों को भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआईएस) और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से अल-कायदा रखने के आरोप में पहले से ही गिरफ्तार किये गये कुछ आरोपियों से पूछताछ के बाद दोनों हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार संदिग्धों की शिनाख्त 28 वर्षीय आस मोहम्मद और 23 वर्षीय मोहम्मद हारिस के तौर पर हुई है। आस यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है, जबकि हैरिस उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) का रहने वाला बताया जा रहा है। एटीएस ने मोहम्मद हैरिस के पास से बिना बैटरी और सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन, बिना सिम कार्ड के तीन अन्य मोबाइल फोन समेत 5400 रूपये नकद बरामद किये।
पिछले महीने उत्तर प्रदेश एटीएस ने बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh) और अल-कायदा से जुड़े आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान सहारनपुर के रहने वाले लुकमान, कारी मुख्तार, कामिल, मोहम्मद अलीम, शहजाद (शामली), मुदस्सीर (हरिद्वार), नवाजिश अंसारी (झारखंड) और अली नूर (बांग्लादेश) के तौर पर हुई। इन सभी पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के पास से ढाई लाख रूपये नकद भी बरामद किये हैं। अधिकारियों के मुताबिक आरोपी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के युवाओं को कट्टर बना रहे थे। जांच में सामने आया कि बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्ला तलहा (Terrorist Abdullah Talha) ने टेरर फंडिंग (Terror Funding) के लिये पैसे भेजे थे।