नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 18 जुलाई को घोषणा करते हुए बताया कि- इस साल (2021) सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी) आयोजित नहीं किया जाएगा। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा अगले शैक्षणिक सत्र (2022-2023) से लागू की जा सकती है।
गौरतलब है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) भारत में केंद्रीय और राज्य स्तर के विश्वविद्यालयों में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और अनुसंधान कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा है।
यूजीसी ने ट्वीटकर कहा कि- मौजूदा कोविड-19 महामारी को देखते हुए, शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पिछली कवायदों के मुताबिक जारी रहेगी। केंद्रीय विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) एकेडमिक ईयर 2022-23 से लागू किया जा सकता है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में सीयूसीईटी की सिफारिश की गई थी। दिसंबर 2020 में तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय रमेश पोखरियाल ने स्नातक पाठ्यक्रमों (Undergraduate Courses) में प्रवेश के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) के तौर-तरीकों का प्रस्ताव तैयार के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया था। उस दौरान कहा गया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) हर साल कम से कम दो बार उच्च गुणवत्ता वाली सामान्य योग्यता परीक्षा साथ ही विज्ञान, मानविकी, भाषा, कला और व्यावसायिक विषयों में विशेष सामान्य विषय परीक्षा भी संपन्न करवायेगी।
यूजीसी ने 16 जुलाई को परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर के लिये दिशा-निर्देश भी जारी किये। दिशानिर्देशों के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process) अगले महीने शुरू होने की संभावना है। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार/छात्र यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugc.ac.in पर उपलब्ध आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।