न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): यूजीसी नेट (UGC NET) की Answer Key को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। NTA ने UGC NET की Answer Key को अपने पोर्टल – nta.ac.in पर जारी कर दिया है।
यूजीसी नेट परीक्षा 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी। यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के लिए 8,60,976 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। कुल 8,60,976 पंजीकृत उम्मीदवारों में से, 5,26,707 परीक्षण के लिए उपस्थित हुए थे। परीक्षा 81 विषयों को कवर करते हुए कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की गई थी।
आधिकारिक सूचना में बताया गया कि, “राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने UGC-NET, जून 2020 परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर और 13 नवंबर 2020 के बीच 8,60,976 पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए किया, जिन्होंने 12 परीक्षा के दिनों में 81 विषयों को कवर किया। प्रत्येक परीक्षा के दिन दो shifts में आयोजित की गई। ”
नोटिस में यह बताया गया कि, “81 नेट सब्जेक्ट्स के लिए Answer Key अब वेबसाइट www.ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं। “
नए अपडेट और परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – www.ugcnet.nta.nic.in पर जाने की सलाह दी जाती है।