Umesh Pal Murder Case: गिरोह में उस्मान चौधरी के नाम से मशहूर था अतीक अहमद का शूटर विजय, इस तरह हुआ एनकाउंटर में ढ़ेर

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Umesh Pal Murder Case: बसपा विधायक राजू पाल (BSP MLA Raju Pal) हत्याकांड में मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की चौंकाने वाली हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हरकत में आयी और इस मामले में अपनी दूसरी मुठभेड़ में मुख्य आरोपी विजय उर्फ उस्मान चौधरी (Vijay alias Usman Chowdhary) को मार गिराया।

प्रयागराज (Prayagraj) में यूपी पुलिस ने इस मामले में दूसरी मुठभेड़ की, क्योंकि उमेश पाल हत्याकांड के कुल नौ आरोपियों में से दो को अधिकारियों ने गोलीबारी के बाद मार गिराया। विजय उर्फ उस्मान उन शूटरों में से एक था जिसने उमेश पाल पर उसके घर के बाहर हमला किया था।

विजय उर्फ उस्मान को प्रयागराज पुलिस ने सोमवार को जिले के कौंधियारा इलाके (Kaundhiara locality) के पास मार गिराया। विजय उन छह हमलावरों में से एक था, जो उमेश पाल के पास गया था, जब वो अपने घर के बाहर अपनी कार में बैठे थे और हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी।

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी का नाम विजय कुमार था, जो कि उस्मान चौधरी के उपनाम से भी जाता था। उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की अपराध शाखा की ओर से हुई मुठभेड़ के बाद सोमवार 6 मार्च को प्रयागराज पुलिस ने विजय को गोलीबारी में मार गिराया।

ऐसा माना जाता है कि विजय कुमार वो पहला शख्स था, जिसने उमेश पाल की हत्या के दौरान गोली चलायी थी। उमेश पाल की हत्या की घटना के सीसीटीवी फुटेज में विजय को बंदूक और प्लास्टिक की थैली ले जाते हुए देखा गया था, जिसमें कथित तौर पर बम थे, जो कि उमेश पाल की कार पर फेंके गये थे।

विजय हत्या की साजिश के दौरान गोली चलाने वाला पहला शख्स था और वो साफतौर पर कैमरे में कैद हो गया। विजय कुमार को अतीक अहमद गिरोह (Atiq Ahmed Gang) का सदस्य माना जाता था और पुलिस को भ्रमित करने की कवायद के तहत उसके गिरोह के सदस्यों की ओर से उसे उस्मान चौधरी नाम से भी जाना जाता था।

उत्तर प्रदेश अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने 6 मार्च तड़के प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में तलाशी शुरू की और आखिरकार उस्मान को पकड़ लिया। उन्होंने हत्या के आरोपियों से सरेंडर करने को कहा, जिसके बाद उसने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस और विजय उर्फ उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद वो घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। प्रयागराज पुलिस की ओर से मुठभेड़ के दौरान मारे जाने वाले दूसरे आरोपी ने बाद में दम तोड़ दिया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More