Saharanpur Police: ऑप्रेशन पाताल के तहत जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन शातिर चोर हिरासत में

न्यूज डेस्क (सत्यव्रत चतुर्वेदी): आज (30 मई 2022) सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur District Police) को ऑप्रेशन पाताल (Operation Patal) के तहत बड़ी कामयाबी हासिल हुई। इस दौरान पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर चोरों में वारदात अंज़ाम देने से पहले ही धरदबोचा। धरपकड़ की ये कार्रवाई प्रधान निरीक्षक थाना रामपुर मनिहारन विशाल श्रीवास्तव (Principal Inspector Police Station Rampur Maniharan Vishal Srivastava) की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने की। इसके साथ ही पुलिस टीम को मौके से ज़िन्दा कारतूस, दो चाकू और गुदाला लोहा भी बरामद हुआ है।

जिला पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इस्लामनगर बाईपास रोड (Islamnagar Bypass Road) कस्बा रामपुर मनिहारन कब्रिस्तान के पास से सलमान, असलम और मुर्सलीन को धरदबोचा। ये तीनों मिलकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। शुरूआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। फिलहाल पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी और आर्म्स एक्ट (IPC and Arms Act) की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिये है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More