न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): एक बार फिर SSP Akash Tomar के कुशल निर्देशन में कुतुबशेर थानाक्षेत्र के अंतर्गत सहारनपुर पुलिस ने पिछले 3 महीनों से गुमशुदा व्यक्ति की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है साथ ही मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार यानी 5 अप्रैल को शिकायतकर्ता श्रीमति शहजादी ने थाना कुतुबशेर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका 21 वर्षीय भाई रहमान जो जगह-जगह साईकिल सर्कस करता है, पिछले 03 माह से गायब है। शहजादी ने मामले में इमरान पुत्र मेहरबान पर अपने भाई रहमान को जान से मारने की नियत से अपहरण कर कहीं छुपा कर रखने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता द्वारा मिली शिकायत के आधार पर मु0अ0स0 137/22 की धारा 364 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए तुरंत मामले की जांच में जुट गयी। जिसके बाद सहारनपुर पुलिस द्वारा बीते दिन पट्टी बार्डर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ से नामित अभियुक्त इमरान को गिरफ्तार किया गया।
Saharanpur पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त इमरान द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया कि मेरे द्वारा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर प्रेम प्रसंग के चलते ईर्ष्यावश माह मार्च के अन्तिम सप्ताह मे अपहर्त रहमान पुत्र जहीर को गान्जा का नशा कराकर चाकू से पेट व गले पर वार कर हत्या करते हुए शव को Petrol डालकर आग लगा दी थी।
अभियुक्त इमरान की निशांदेही पर तमसा नदी के निकट जंगल बहद ग्राम रानीपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ से अपहर्त के जले शव के अवशेष/हडडियाँ, अपहर्त रहमान के कपडे व बेल्ट व 02 ग्राम गांजा आदि बरामद किये गये।
फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा में आगे की कार्रवाही शुरू करते हुए आरोपी इमरान को गिरफ्तार करते हुए अन्य अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।