न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद में अंतू थाने की पुलिस ने SP Akash Tomar के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी में वांछित आरोपी धर्मेन्द्र वर्मा को 10 लीटर अवैध शराब और केमिकल के साथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि धर्मेन्द्र, कुछ ही दिन पहले अवैध शराब के कारोबार में गिरफ्तार हो चुके राजू सिंह के साथ काम करता था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।
पंचायत चुनाव के लिए वोटरों को शराब बांटने का था प्लान
SP तोमर ने बताया गया कि वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर ने बताया कि थाना क्षेत्र के माधवपुर मोड़ के पास से गोवध अधिनियम व शराब तस्करी के मामले में वांछित आरोपी अवैध शराब लेकर खडा है। खबर मिलते ही पुलिस ने वहां जाकर धर्मेन्द्र वर्मा को 10 लीटर अवैध मिलावटी शराब व कैमिकल के साथ गिरफ्तार कर लिए।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि बरामद 10 लीटर शराब बनाने का केमिकल है। आरोपी ने कहा कि वो राजू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, रानू सिंह के साथ मिलकर इस केमिकल से नकली शराब बनाने का काम करता था। राजू सिंह व रानू सिंह के जेल जाने के बाद यह काम अब धर्मेन्द्र सिंह देख रहा है।
आरोपी ने कहा कि वो ये केमिकल शराब बनाने के लिए धर्मेन्द्र सिंह के पास के कर जा रहा था। आरोपी के बतया कि उसकी पत्नी BDC का चुनाव लड़ रही है इसलिए मतदाताओं को लुभाने के लिए इसी केमिकल से नकली शराब बना कर मतदाताओं के बीच बांटने की तैयारी थी।
फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में IPC की धारा 272 व 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।