न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पुलिस ने एसपी आकाश तोमर (Akasth Tomar) के निर्देशन में अपराधियों की नाक में दम कर दिया है। जनपद पुलिस लगातार एक के बाद एक आपराधिक मामले सुलझाने में लगी हुई है। इसी क्रम में जनपद के थानाक्षेत्र अन्तू के अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार से जुड़े 25 हज़ार के इनामी wanted बदमाश को गिरफ्तार किया है।
एसपी आकाश तोमर के मुताबिक चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बण्डा खुटार स्थित मदन लाल वर्मा के घर के पीछे आंवले के बाग से मदन लाल वर्मा अवैध शराब बनाने का गैर-कानूनी कार्य कर रहा है। मिली सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर दबिश दी और मदन लाल वर्मा को बनाते हुये गिरफ्तार किया गया हालाँकि मदन लाल के 04 अन्य साथी वहां से फरार हो गये।
एसपी तोमर के मुताबिक पूछताछ के दौरान मदन लाल ने बताया कि मौके से भागे गये लोग उसके साथ है जिनका नाम धर्मेन्द्र, वीरू, मनोज व सात्विक है। ये सभी लोग साथ मिलकर केमिकल में पानी मिलाकर अवैध शराब बनाते हैं और फिर इसे इन खाली शीशियों में भरकर बेंच देते हैं।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त मदन लाल ने पुलिस को यह भी बताया कि वो ये शराब पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए बना रहे थे। मदन लाल का साथी धर्मेन्द्र सिंह चन्डीगढ़ से शराब बनाने वाले केमिकल को लाने का काम करता है।
गौरतलब है कि मदन लाल इस अवैध कारोबार में पिछले काफी लम्बे समय से लिप्त है। इससे पूर्व में भी पुलिस मदन लाल को पकड़ने के लिए छापेमारी कर चुकी है लेकिन इसे पकड़ने में कामयाब न हो सकी। जिसके चलते पुलिस ने इस शातिर अभियुक्त को पकड़ने के लिए 25 हज़ार रूपये इनाम की घोषणा भी की। पुलिस ने मौके से शराब बनाने का 50 लीटर केमिकल व 200 खाली शीशी भी बरामद की है।
फिलहाल पुलिस ने इस वांछितअभियुक्त पर उक्त बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 145/21 धारा 272 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और फरार हुए आरोपियों की तलाश जारी है।