SSP आकाश तोमर के निर्देशन में Saharanpur पुलिस ने गौ मांस बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): हाल ही में SSP सहारनपुर (Saharanpur) आकाश तोमर (Akash Tomar) के निर्देशों पर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ मांस बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक फतेहपुर थाना पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि इलाके में गौ मांस बेचने वाला एक गिरोह काफी समय से सक्रिय है। इस संवेदनशील सूचना को आधार बनाते हुए एसएसपी सहारनपुर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर और सर्किल ऑफिसर सदर जनपद सहारनपुर ने संयुक्त रूप से फैसला लेते हुए दबिश की कार्रवाई हेतु विशेष टीम का गठन किया। विशेष टीम ने कलसिया रोड से गांव भटपुर जाने वाले रास्ते पर खास बंदोबस्त कर दिये।

बंदोबस्त के दौरान विशेष जांच अभियान और बैरिकेडिंग की गयी। इस दौरान एक संदिग्ध सेंट्रो कार (santro car) को पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की गयी, बावजूद इसके कार सवार भागने लगे। लंबी चली जद्दोजहद के बावजूद पुलिस ने संदिग्धों को धर दबोचा। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्धों के पास से गौमांस, अवैध हथियार और फर्जी नंबर प्लेट पर सैंटरो कार बरामद की साथ ही पुलिस टीम ने वकील उर्फ छोटा, शहनबाज पुत्र इरफान, शौएब और शेरु को हिरासत में ले लिया।

जब पुलिस ने चारों संदिग्ध आरोपियों का आपराधिक इतिहास टटोला तो पाया कि चारों ही शातिर अपराधी है और इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। इकबालिया बयान में आरोपियों ने कबूल किया कि वो लंबे समय से प्रतिबंधित पशुओं का मांस जिले में समुदाय विशेष को बेच रहे थे, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता है। गिरफ्तारी वाले दिन भी वो प्रतिबंधित पशुओं का मांस बेचने जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इन हिस्ट्रीशीटरों के पास से 130 किलोग्राम प्रतिबंधित पशु का मांस, दो देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो छुरी हासिल की गयी।

फिलहाल सहारनपुर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगेकी कार्रवाही शुरू कर दी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More