SSP आकाश तोमर की अगुवाई में गौतस्करों पर कसा शिकंजा, पकड़ में आया गिरोह

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): जिला सहारनपुर का पुलिसिया महकमा SSP आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) के विशेष निर्देशों पर गौतस्करों (Cow Smugglers) पर लगातार निगाहें बनाये हुए है। इसी क्रम में जिला पुलिस को हाल ही में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। बीते सोमवार (25 अप्रैल 2022) को थाना रामपुर मनिहारान (Police Station Rampur Maniharan) पुलिस गौतस्करों के गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए उन्हें हिरासत में लिया।

पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से गांव सैफपुर (Village Saifpur) जाने वाले खेतों के रास्ते पर अंज़ाम दिया। जैसे ही पुलिस ने गिरोह को सरेंडर करने के लिये कहा तो महेन्द्रा पिकअप गाड़ी में सवार गौतस्करो से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गयी।

पुलिस पार्टी (Police Party) ने बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग का मुँहतोड़ जवाब दिया। पुलिस और गोतस्करो के बीच हुई फायरिंग में एक गौतस्कर घायल हो गया। पुलिस पार्टी द्वारा घायल अभियुक्त और कॉम्बिंग (Combing) के दौरान दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी मिली। जबकि मौके से गिरफ्तार अभियुक्तों का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिये काम्बिंग की जा रही हैं।

मौके पर गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से महेन्द्रा पिकअप गाड़ी नं0 यूके 07 सीए-2032, एक जिन्दा बछिया, गौकशी के औज़ार, रस्सा, कुल्हाड़ी, छुरी, दो अवैध तमंचे, और जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को मौके से प्राथमिक उपचार के ये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शुरूआती छानबीन में ये भी सामने आया कि मामले का अभियुक्त सचिन (Accused Sachin) शातिराना अपराधी किस्म का शख़्स है। उसके खिलाफ जिले के कई थानों में लूट, चोरी समेत दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है। बता दे कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना रामपुर मनिहारान पर जरूरी कानूनी कार्रवाइयों को अंज़ाम दिया जा रहा है ताकि उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा मिल सके।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More